राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेशभर के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में गांधी जी के स्तंभ स्थापित करने के आदेश जारी किए थे पर अब इस आदेश पर प्रशासन की जल्दबाजी सामने आ रही है जिसमें आनन-फानन में स्थापित की गई प्रतिमाओं में कई गड़बड़ियां पाई गईं, जिससे कॉलेज के छात्र समेत आमजन चौंक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के बाद दमोह से सामने आया है जहां के कॉलेजों में स्थापित की गई प्रतिमाओं के चेहरे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से मेल नहीं खा रहे हैं। इस पर लीड कॉलेज प्रभारी ने जांच किए जाने की बात कही है।
क्या है पूरा मामला :
बता दें कि, हाल ही में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी कॉलेजों में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने के आदेश जारी किए थे जिसके बाद आदेश का पालन करते हुए सभी कॉलेजों में जल्दबाजी दिखाते हुए स्तंभ स्थापित करा दिए गए लेकिन प्रतिमा की जांच नहीं कर पाए कि प्रतिमा महात्मा गांधी के चेहरे से मेल खा रही है या नहीं। जिसके बाद कॉलेजों छात्रों द्वारा आपत्ति उठाई गई थी। दमोह के क्रमश: शासकीय कॉलेज जबेरा, शासकीय कॉलेज हटा, पीजी कॉलेज दमोह, केएन कॉलेज दमोह चार कॉलेजों में स्थापित स्तंभों में गड़बड़ियां सामने आई हैं। इन कॉलेजों में कहीं चेहरा बड़ा कर दिया गया तो कहीं मूंछें लगा दी गईं वहीं चश्मा भी मैच नहीं कर रहा है, साथ ही एक में कान पीछे की ओर हैं, जबकि एक आंख आगे की ओर धंसी दिख रही है, इन अजीब प्रतिमाओं को स्थापित किया गया।
जल्द लिया जाएगा उचित निर्णय :
वहीं मामले में लीड कॉलेज प्रभारी डॉ. केपी अहिरवार ने कहा कि, महात्मा गांधी संबंधी गड़बड़ियां सामने आई हैं यदि सही मूर्ति नहीं बनी है तो उसकी फोटो मंगवाएंगे, उसके देखने के बाद ही उचित फैसला लिया जाएगा।
इससे पहले रीवा से सामने आया था मामला :
इस मामले के कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला रीवा से सामने आया था जहां गणतंत्र दिवस पर स्थापित की गई महात्मा गांधी की प्रतिमा पर आपत्ति उठाते हुए छात्रों ने हंगामा किया था छात्रों का कहना था कि, गांधी जी की प्रतिमा फिल्मों में गांधीजी की भूमिका निभाने वाले किरदार बेन किंगस्ले की तरह है। जिसके बाद इस मामले पर कमेटी ने मूर्ति बदले जाने का फैसला लिया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।