हाइलाइट्स-
एमपी के दमोह जिले से सामने आई बड़ी खबर
जिले में एक झोपड़ी में लगी भीषण आग
आग की चपेट में आने से 7 मवेशियों की मौत
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जिले में एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आने से कई मवेशियों की मौत हो गई है।
दमोह जिले के इमलिया चौकी की ये घटना :
ये घटना दमोह जिले के इमलिया चौकी की है यहां सुरदेही गांव में रहने वाले किसान की झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग में जलकर सात मवेशियों ने दम तोड़ दिया वही दो ट्राली लकड़ी और कृषि उपकरण भी जल गए।
झोपड़ी में भीषण आग की सूचना मिलते ही खेतों में सिंचाई कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
बताते चलें कि, MP के कई जिलों से लगातार बड़े-बड़े हादसे और दुर्घटना होने की खबरें भी सामने आ रही हैं और सबसे ज्यादा आग की घटना जबरदस्त तहलका मचा रही हैं, क्योंकि आए दिन आगजनी की खबरें सुनने को मिल रही हैं।
कल ही एमपी के ग्वालियर (Gwalior) में एक प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई थी, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। गोदाम के अंदर प्लास्टिक के ड्रम, केमिकल और अवैध पटाखा सहित अन्य सामान रखा हुआ था, जिसके चलते कई धमाके हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।