Damoh Hijab Case: दमोह के गंगा जमुना स्कूल का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में प्रतिदिन किसी ना किसी प्रकार के खुलासे हो रहे हैं। अब जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि स्कूल का एक हिस्सा अवैध निर्माण कर बनाया गया है। ऐसे में गंगा जमुना स्कूल पर बुलडोजर की कार्रवाई संभव है।
गृहमंत्री ने गंगा जमुना स्कूल पर बुलडोजर एक्शन के संकेत दिए
आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दमोह के गंगा-जमुना स्कूल पर बुलडोजर एक्शन के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा- दमोह में गंगा जमुना स्कूल की बिल्डिंग पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई संभावित है।
दो सप्ताह पूर्व विवादों में आ गया था दमोह का गंगा जमुना स्कूल
बता दें, दो सप्ताह पूर्व दमोह का गंगा जमुना स्कूल विवादों में आ गया था। स्कूल ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं की तस्वीर वाला बैनर लगाया था। जिसमें हिंदू छात्राओं को भी हिजाब पहनाया गया था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और धर्मांतरण की भी बात सामने आई। जिसके बाद कई ठिकानों पर टीमों ने दबिश देकर जांच पड़ताल भी की। अब दमोह नगर पालिका के सीएमओ ने स्कूल प्रबंधन के सदस्य की पत्नी रजहां के नाम पर नोटिस जारी किया है। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से राशि फरार चल रहा है।
वही, मध्यप्रदेश के दमोह के गंगा जमना स्कूल में स्कूली बच्चों के कथित धर्मांतरण से जुड़े मामले की जारी जांच के बीच वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम द्वारा आज गंगा जमना की अलग-अलग फर्मो की जांच में ग्रुप की नौ फर्मो पर 78 लाख से अधिक टैक्स बकाया सामने आया है। जांच अधिकारी सहायक आयुक्त जबलपुर राघवेंद्र ने बताया कि लगातार पांच दिनों तक चली जांच में जीएसटी की टीमों द्वारा 78 लाख रुपए से अधिक का टैक्स बकाया होना निर्धारित कर अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।