दमोह, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच आज यानि 17 अप्रैल को मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा का उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है, बता दें कि मध्यप्रदेश के दमोह जिले के विधान सभा क्षेत्र के लिए मतदान आज प्रात: 7 बजे से प्रारंभ हो गए है वही मतदान शाम 7 बजे तक चलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार दमोह विधान सभा के उप निर्वाचन में कुल 2 लाख 39 हजार 808 मतदाता शामिल हैं। इनमें 1 लाख 24 हजार 345 पुरूष एवं 1 लाख 15 हजार 455 महिलाएँ और 8 थर्ड जेन्डर मतदाता शामिल हैं। कुल मतदाताओं में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 2 हजार 647 मतदाता और 1 हजार 28 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। सर्विस मतदाताओं की संख्या 129 और पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 437 है।
मतदान के लिए बनाए गए हैं 359 केंद्र :
बता दें कि दमोह विधान सभा के उप निर्वाचन में कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें 2 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। कुल 359 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जायेंगे। उप निर्वाचन में एक-एक सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक, 68 माइक्रो प्रेक्षक तैनात किये गये हैं, मतदान के लिए 1 हजार 448 पोलिंग कर्मचारी और 432 रिजर्व पोलिंग कर्मचारियों सहित 1 हजार 880 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मतदान पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ होगा संपन्न :
कोरोना संकट के बीच मतदान में उप निर्वाचन के लिए 3 सीएपीएफ, 2 एसएएफ की कंपनियाँ, 859 डीपीएफ, 413 होम गार्ड और 359 एसपीओ तैनात किए गए हैं, कुल 5 हजार 163 हथियार जमा कराये गए हैं। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के रूप में 123 मतदान केन्द्र चिन्हित किये गए हैं। कुल 42 लाख 95 हजार रूपये की अवैध सामग्री, शराब और ड्रग्स की जप्ती की गई है। बता दें कि दमोह उपचुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी के रूप में राहुल लोधी खड़े हैं, वहीं, कांग्रेस ने उनके विरुद्ध अजय टंडन को खड़ा किया है, दमोह विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगाया है।
सीएम शिवराज ने की ये अपील
इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर की अपील, कहा कि मतदान के दौरान सभी कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का पालन करें।
कोरोना संक्रमण को लेकर मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम किए गए हैं।
हर मतदाता को मास्क पहनना आनिवार्य है।
मतदान केन्द्र पर मतदाता को एक हाथ का दस्ताना दिया जाएगा, जिसको पहन कर वह ईवीएम का बटन दबा सकेगा।
मतदान केन्द्र पर अगमन और निर्गम द्वार पर हाथ धोने के लिए साबुन और सैनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी।
बता दें कि दमोह उपचुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी के रूप में राहुल लोधी खड़े हैं, वहीं, कांग्रेस ने उनके विरुद्ध अजय टंडन को खड़ा किया है, दमोह विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगाया है, उपचुनाव के नतीजों से तय होगा कि मतदाताओं ने उनके भाजपा में जाने पर सहमति दी है या उनका फैसला नामंजूर कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।