दमोह, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच 17 अप्रैल को मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान हुए थे वहीं 2 मई यानी रविवार को विधानसभा उपचुनाव की मतगणना हुई, बता दें कि दमोह उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है, एमपी में बीजेपी को जोरदार झटका लगा है, मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन ने बीजेपी के राहुल लोधी को हराया है।
अजय टंडन ने राहुल लोधी को 17089 वोटों से हराया:
बता दें कि एमपी के दमोह विधानसभा सीट उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी के दिग्गजों की मेहनत पर दमोह की जनता ने पानी फेर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन के हाथों चुनाव हार गए हैं, अजय टंडन ने राहुल लोधी को 17089 वोटों से हराया है।
राहुल सिंह लोधी अपना ही गृह मतदान केंद्र हारे :
बताते चलें कि दमोह तहसील के गांव खेरूआ के रहने वाले राहुल सिंह लोधी अपना ही गृह मतदान केंद्र हार गए हैं, मतदान केंद्र क्रमांक 12 पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह टंडन को 206 वोट मिले, जबकि राहुल सिंह को केवल 108, वे यहां 98 वोट से अपने ही गांव में बूथ हार गए।
राहुल सिंह ने कहा- पूर्व मंत्री मलैया की वजह से हारे
एमपी में बीजेपी को जोरदार झटका लगा है। दमोह उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई है, हार के बाद भाजपा के राहुल सिंह लोधी ने हार के लिए पूर्व मंत्री जयंत मलैया काे जिम्मेदार ठहराया है, राहुल सिंह ने कहा- पूर्व मंत्री मलैया की वजह से हारे।
एमपी के इन नेताओं ने दी बधाई
वहीं दमोह उपचुनाव में कांग्रेस के अजय टंडन ने अपने निकटनतम प्रत्याशी भाजपा के राहुल लोधी को 17089 मतों से शिकस्त दी है, कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल समेत कई लोगों ने जीत की बधाई दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।