डबरा, मध्यप्रदेश। शहर के मध्य से निकले कई बरसाती नाले उफान पर होने से शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है, कई बस्तियोंं की रास्तों पर दो फीट तक पानी बह रहा है। सालवई बांध एवं नहर से ओवरफ्लों होकर आ रहे पानी से शहर के बरसाती नाले उफन रहे हैं, जिससे चीनोर रोड पर स्थित बस्तियों में भर रहा है, रामगढ़ नाला में उफान आने से नगर पालिका के वार्ड क्रं. 08 और वार्ड क्रं. 13 में नंदू का डेरा क्षेत्र में हालात बिगड़े हैं। खास बात यह है कि तीन दिन से नंदू का डेरा क्षेत्र में 2 से 3 फीट तक पानी भरा है और करीब आधा सैकड़ा मकान डूब में है। बावजूद इसके प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और पानी निकास व्यवस्था नहीं कराए जाने से वार्ड क्रं. 08 में नालें के उस पार बने करीब 25 मकानों में रहने वाले लोग घरों में कैद हो गए हैं, क्योंकि वहां पर तीन फीट तक पानी भरा है।
सालवई ताल का पानी ओवरफ्लों हो जाने से चीनोर रोड़ बनी कई बस्तियों में पानी भर गया है। सिरोही रोड़, दर्शन कॉलोनी, गौतम बिहार, अठारह बीघा, मोहनसिंह नगर, में सडक पर एक से दो फीट तक पानी बह रहा है, वही घरों के आसपास खाली प्लांटों में पानी भर गया है, जिससे मकानों गिरने का खतरा बढ़ गया है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सड़क पर भरे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। वही नंदू का डेरा वार्ड क्रं. 08 और वार्ड क्रं. 13 की सीमा में आता है और वहां से कुछ दूर रामगढ़ नाला निकला है। ऊपरी क्षेत्र से आ रहे पानी के कारण रामगढ़ नाला में उफान आने से करीब 50 मकान डूब में आ गए हैं। यहां के लोगों ने बताया कि तीन दिन से नाले का जल स्तर बढ़ गया है। जिसकी सूचना नगर पालिका को दी गई है, फिर भी अभी तक कोई राहत कार्य शुरू नहीं कराया गया है। स्थानीय निवासी बलवीर भदौरिया, रामकिशोर, मीरा रजक, बेतालसिंह, अमरसिंह, हरीश गोस्वामी, पीटर चौरसिया, रामचरण कुशवाह, महेश सेंगर, कमलकिशोर, कमलसिंह, गुल्ली जाट, बनवारी गौड़, शंकर, गुड्डीबाई, शिवशंकर, राजू बोहरे और किशनलाल आदि के मकान डूब में हैं, और इन लोगों को घर से निकलने में काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है।
निकास की व्यवस्था नहीं होने से होती है परेशानी :
नंदू का डेरा में रहने वाले महेश सेंगर बनवारीलाल गौड ने बताया कि रामगढ़ नाले में उफान आने से नाले का पानी उनके मकानों तक पहुचं गया है। उनके मकान डूब में आ गए है। पानी भरने की वजह से सड़क जलमग्न हो गई है। रामगढ़ नाला में शहर के सभी नालों का पानी आता है। इस वजह से निकास व्यवस्था नहीं होने से कचरा भरने से यह हालात बन गए हैं।
बिना बारिश बाढ़ जैसे हालात :
अंचल में अभी तेज बारिश नही हो रही है, इसके बावजूद रामगढ़ नाला उफान पर हैं, नाले में उफान आने से नंदू का डेरा क्षेत्र में पानी भर गया है। यदि नाले से पानी निकासी का सिस्टम बेहतर होता तो यह हालात नहीं बनते। वर्तमान में बिना बारिश के बाढ़ जैसे हालात बन गए है। पानी का निकास नही होने की वजह से नाले में उफान आ जाता है। वही चीनोर रोड़ पर भी पानी के निकास की उचित व्यवस्था नही है, अवैध कॉलोनियां विकसित हो जाने से नहर एवं तालाब का ओवरफ्लों पानी खेतों के रास्ते खेतों में बन गई कॉलोनियों में भर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।