शासकीय सेवकों का डीए 9 फीसदी बढ़ा RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

छठवें वेतनमान वाले शासकीय सेवकों का डीए 9 फीसदी बढ़ा- वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

DA Of Government Servants Increased By 9 Percent: डीए का नगद लाभ जुलाई के वेतन से मिलने लगेगा जो कि अगस्त में देय होगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिये हैं।

Kanhaiya Lodhi

हाईलाइट्स:

  • निगम, मंडलों में कार्यरत प्रतिनियुक्ति वाले शासकीय सेवकों का डीए भी बढ़ा

  • पांचवें वेतनमान वालों का 11 और चौथे वेतनमान वालों का 40 फीसदी डीए बढ़ा

  • ऐरियर अक्टूबर नवंबर और दिसंबर में दिया जाएगा।

भोपाल। राज्य सरकार ने छठवें वेतनमान वाले शासकीय सेवकों के डीए में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 221 फीसदी डीए देय होगा। अब तक उन्हें 212 फीसदी डीए दिया जा रहा था। ये बढ़ोतरी एक जनवरी 2023 से लागू होगी। डीए का नगद लाभ जुलाई के वेतन से मिलने लगेगा जो कि अगस्त में देय होगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिये हैं। सातवें वेतनमान वाले नियमित शासकीय सेवकों की तरह ही उन्हें भी जनवरी से जून 2023 तक कुल 6 माह की अवधि का डीए का ऐरियर तीन समान किस्तों में दिया जाएगा। ये ऐरियर अक्टूबर नवंबर और दिसंबर में दिया जाएगा।

इसी क्रम में वित्त विभाग ने राज्य सरकार ने उपक्रमों, निगमों, मंडलों तथा अनुदान प्राप्त संस्थाओं में राज्य शासन के प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारियों के डीए में भी बढ़ोतरी कर दी है। पांचवें वेतनमान वाले के डीए में 11 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। उन्हें अब तक 269 फीसदी डीए दिया जा रहा था, जो कि अब बढ़कर 290 फीसदी हो जाएगा। इसी तरह चतुर्थ वेतनमान पाने वालों के डीए में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

अब उन्हें 1305 फीसदी डीए दिया जाएगा। अब तक उन्हें 1265 फीसदी डीए दिया जा रहा था। ये वेतनमान वालों को भी डीए एक जनवरी 2023 से ही दिया जाएगा। जनवरी से जून तक की अवधि के 6 माह का ऐरियर उन्हें भी तीन समान किस्तों में मिलेगा। ये ऐरियर भी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में देय होगा। वहीं जुलाई का वेतन जो कि अगस्त में देय है, उसमें में बढ़े हुए डीए के हिसाब से वेतन मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT