खरगोन में कर्फ्यू, एसपी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल Raj Express
मध्य प्रदेश

खरगोन में कर्फ्यू, आंसू गैस के गोले छोड़े, एसपी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

खरगोन में रविवार को रामनवमी के जुलूस पर पथराव होने पर स्थिति बिगड़ गई । पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अश्रुगैस के गोले छोड़े। वहीं बड़वानी के सेंधवा में स्थिति नियंत्रण में है।

राज एक्सप्रेस

खरगोन/बड़वानी, मध्यप्रदेश। खरगोन में रविवार को रामनवमी के जुलूस पर पथराव होने पर स्थिति बिगड़ गई । पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अश्रुगैस के गोले छोड़े। वहीं बड़वानी के सेंधवा में स्थिति नियंत्रण में है। खरगोन शहर में तालाब चौक इलाके, संजय नगर इलाके, भाटवाड़ी इलाके में आगजनी एवं पथराव की घटनाएं हुई। प्रशासन ने तनावग्रस्त इलाके में कर्फ्यू एवं पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है। यहां रविवार शाम को रामनवमी के जुलूस निकलने के दौरान हुए पथराव के बाद हालात बिगड़ गए।

पुलिस ने नाकेबंदी कर शहर के कुछ इलाकों में आवाजाही रोक दी है। घटनाग्रस्त क्षेत्रों में इलाकों में डीआईजी तिलक सिंह, डीएम अनुग्रहा पी सहित भारी पुलिस बल तैनात है। तनावग्रस्त इलाकों मे कर्फ्यू एवम पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी, टी आई एमएल मंडलोई सहित तीन पुलिस जवान घायल हुए है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली लगकर पैर की पिंडली में आर-पार हो गई है। उनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है । लेकिन अधिकृत रूप से किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। घटना में आगजनी अधिक होना सामने आ रही है । मौके पर सांसद गजेंद्र पटेल भी पहुंचे। वाहनों की आगजनी भी हुई है। खरगोन के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोहित अलावा ने बताया कि रविवार शाम रामनवमी के जुलूस निकलने के दौरान हुए पथराव के उपरांत उपद्रव को नियंत्रण करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि घटना के चलते खरगोन के जिन इलाकों में उपद्रव हुआ था, वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा पूरे खरगोन में धारा 144 लगाई गई है। कुछ नागरिकों के भी घायल होने की सूचना है। उधर, खरगोन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया को हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दुर्व्यवहार के चलते स्थिति बिगड़ गई। वहीं, बड़वानी के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि सेंधवा में रविवार सायं श्रद्धालुओं पर पथराव के उपरांत भड़के उपद्रव पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। यहां भी कुछ पुलिसकर्मियों समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की धरपकड़ के प्रयास आरंभ कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को चिंहित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT