भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी में तेजी से हो रहे हादसों की वजह से लगातार गायों की मौत हो रही है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर आलमपुर के नजदीक वाहन की चपेट में आने से कई गायों की मौत का मामला सामने आया है। यहां अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर बैठी गायों के झुंड में कई की मौत हो गई।
हादसे में कई गायों की मौत :
मिली जानकारी के मुताबिक दरमियानी रात चार गायें आलमपुर के पास दुर्घटना की शिकार हो गईं। घटनास्थल के आसपास मौजूद ढाबा संचालकों ने वाहन का पीछा कर पकड़ने की कोशिश भी की, परंतु असफल रहे। बाद में सभी मृत गायों को सड़क से एक-एक करके हटाया गया। वहीं बरखेड़ा से मिडघाट के बीच ट्रेन की चपेट में आने से कई गायों की दर्दनाक मौत हो गई।
गायों की मौत के मामले को लेकर कंप्यूटर बाबा ने सरकार को जमकर घेरा
गायों की मौत के मामले को लेकर कंप्यूटर बाबा नामदेव दास त्यागी ने मध्यप्रदेश सरकार को जमकर घेरा है। गायों की मौत के बाद उनके शव सड़क पर बिखरे रहने का फोटो कंप्यूटर बाबा ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि इससे ज्यादा घोर कलयुग क्या होगा?
कंप्यूटर बाबा ने ट्वीट कर लिखा-
कंप्यूटर बाबा नामदेव दास त्यागी ने ट्वीट कर लिखा- भोपाल जाते समय मध्यप्रदेश के NH 12 पर गौमाता की दुर्दशा के यह दृश्य देखकर मन कांप गया और किसी का भी हृदय कांप जाए ऐसे दृश्य देखकर किन्तु शिवराज सरकार ने तो निर्लज्जता की सारी हदें पार कर रखी है गौमाता की यह दुर्दशा संत समाज से देखी नहीं जाती।
कंप्यूटर बाबा ने कहा- शिवराज सरकार गौमाताओ के लिए अतिशीघ्र उचित व्यवस्था करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो ! अगर इस घटना के बाद भी सरकार गौमाता के लिए उचित व्यवस्था नहीं करती है तो मध्यप्रदेश का संत समाज सड़कों पर उतरेगा।
यह शिव'राज नहीं शव राज है! बाबा भोले के प्रिय श्रावण माह में नंदी महाराज एवम् गौ माता की ये दुर्दशा !कंप्यूटर बाबा
शिव'राज में गौमाताओं की दुर्दशा देखिए...
वहीं एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- शिव'राज में गौमाताओं की दुर्दशा देखिए, मध्यप्रदेश के NH - 12 पर लाइन से गायों के शव पड़े हुए हैं और सरकार सो रही है। शिवराज जी, गौमाता को सिर्फ चुनाव में याद करते हो❓
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।