कमलनाथ के पोस्टर पर वार-पलटवार Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

कमलनाथ के पोस्टर पर वार-पलटवार, कांग्रेस के आरोपों पर भड़कते हुए बोले VD शर्मा- BJP का कोई लेना देना नही

Kamal Nath Wanted Poster in Bhopal: भोपाल में लगे कमलनाथ के पोस्टर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, हर चीज BJP पर क्यों डालते हो, भाजपा का इससे क्या लेना देना है।

Priyanka Yadav

Kamal Nath Wanted Poster in Bhopal: एमपी में चुनाव की घड़ी जैसे-जैसी नजदीक आ रही है सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। अब एमपी में एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए पोस्टर भी लगाए जाने लगें हैं जो सियासी पारे को और बढ़ा रहे है।

भोपाल में कमलनाथ के लगाए गए पोस्टर

बता दें, भोपाल में पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए है। इसमें कमलनाथ को वांटेड और करप्शन नाथ बताया गया है। कांग्रेस ने इसे भाजपा की चाल बताया है। जिसके बाद इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। प्रदेश में कमलनाथ (Kamal Nath) के आपत्तिजनक पोस्टर पर वार-पलटवार जारी है।

भोपाल में लगे कमलनाथ के पोस्टर पर विष्णुदत्त शर्मा ने कहा-

जहां कांग्रेस ने बीजेपी पर पोस्टर चिपकाने का आरोप लगाया है। वही भाजपा का कहना है कि, इससे हमारा कोई लेना देना नहीं। कांग्रेस के आरोपों पर भड़कते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, हर चीज BJP पर क्यों डालते हो, इससे भाजपा का कोई लेना देना नही, ये कांग्रेस में अंतर्द्वंद्व है कांग्रेस में जूतमपैजार, पुत्रों को आगे बढ़ाने की लड़ाई चल रही है।

  • मिस्टर करप्टनाथ, कमलनाथ की सारी चरित्रावली भ्रष्टाचार की है, भारतीय जनता पार्टी का इससे क्या लेना देना...

  • कांग्रेस और कमलनाथ सोचें कि उनके आपस का अंतरद्वंद है जो लगातार दिखाई दे रहा है, जूतमपैजार हो रही है।

  • जगह जगह पर संघर्ष है. बेटों की लड़ाई है...बेटों की लड़ाई में अब उनको देखना चाहिए कि जो दूसरे युवा हैं कहीं उनका कमाल तो नहीं है।

वीडी शर्मा ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी सकारात्मक राजनीति करती है। हम अपने विकास के मुद्दे पर, मप्र में हां, विकास हुआ है, मैं गर्व से कहता हूं...और मप्र का एक एक नागरिक कहता है हां,मप्र के अंदर सड़क, बिजली, पानी, गरीब कल्याण की योजना बनी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारी लाडली बहने, हर प्रकार से लोगों के जीवन को बदलने का अभियान भाजपा ने लिया है हम सकारात्मक राजनीति करते हैं, विकास की राजनीति करते है। छल, कपट और धूर्तपन की राजनीति हम नहीं करते हैं, हम जो कहते हैं वो करते हैं, हमने भारतीय जनता पार्टी की हमारी सरकार ने डबल इंजन की सरकार ने जो काम किया है उसके आधार पर जनता के बीच में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT