हाइलाइट्स :
छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 1680 मतदान केंद्र।
7 मई को होगा मध्यप्रदेश की 9 सीट पर मतदान।
Countdown To Lok Sabha Elections In Gwalior : ग्वालियर। (विकास पांडे) लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इस चुनाव में 11211 बैलेट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। मतदान के दौरान अक्सर मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आती हैं, इसलिए 2055 बैलेट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को रिजर्व में रखा गया है। साथ ही 10 प्रतिशत कर्मचारियों को भी रिजर्व में रखा गया है ताकि मतदान का कार्य प्रभावित न हो।
ग्वालियर लोकसभा चुनाव में 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक होने के कारण एक मतदान केंद्र पर दो बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। ग्वालियर की छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 1680 मतदान केंद्र हैं। जबकि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्र करैरा और पोहरी को शामिल करें तो कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2289 है।
महत्वपूर्ण आंकड़ें :
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में बनाए गए 2289 मतदान केंद्र।
5492 बैलेट यूनिट का होगा उपयोग, 914 रिजर्व में।
2745 कंट्रोल यूनिट रहेगी, इसमें 456 रिजर्व में रखी गई।
2974 VVPAT का होगा उपयोग, 685 रिजर्व में।
किस विधानसभा में कितने मतदान केंद्र :
271 मतदान केंद्र ग्वालियर ग्रामीण
307 ग्वालियर विस में
321 मतदान केंद्र ग्वालियर पूर्व विस क्षेत्र में
254 मतदान केंद्र ग्वालियर दक्षिण में बनाए गए हैं
267 मतदान केंद्र भितरवार में बने हैं
260 मतदान केंद्र डबरा विस क्षेत्र में रहेंगे
310 शिवपुरी जिले के करैरा विस में बनाए गए हैं।
299 मतदान केंद्र पोहरी विधानसभा क्षेत्र में बने हैं।
विधानसभा वार ईवीएम, बैलेट और वीवीपैट की स्थिति :
विस क्षेत्र बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट वीवीपैट
ग्वालियर ग्रामीण 650 325 352
ग्वालियर 737 368 399
ग्वालियर पूर्व 770 385 417
ग्वालियर दक्षिण 610 305 330
भितरवार 641 320 347
डबरा 624 312 338
करैरा 744 372 403
पोहरी 716 358 388
(नोट: इसमें रिजर्व मशीनें भी शामिल हैं)
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।