मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का वीडियो काल से घर पर होगा उपचार Social Media
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का वीडियो कॉल से घर पर होगा उपचार

मध्य प्रदेश में कोरोना प्रभावितों और संभावितों के लिए सभी जिलों में टेलिमेडिसन केन्द्र होंगे स्थापित। वीडियो कॉल से घर पर होगा उपचार; चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे चिकित्सक।

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के लक्षण महसूस करने वाले व्यक्तियों और होम क्‍वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों को घरों पर ही उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पल्लवी जैन गोविल ने बताया है कि इसके लिये सभी जिलों में टेलीमेडिसिन केन्द्र शुरू किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के प्रभावित, संभावित और होम क्‍वारंटाइन में रह रहे व्यक्ति वीडियो कॉलिंग से चिकित्सकों से सीधे संवाद कर सकते हैं।

चिकित्सक वीडियो कॉलिंग की सहायता से व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए मोबाइल पर मेडिसिन यूनिट द्वारा संबंधित का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार और दवा उपलब्ध कराएंगे।

प्रमुख सचिव जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए चिकित्सकीय परामर्श और उपचार का यह बेहतर विकल्प है। लोगों को उचित चिकित्सकीय परामर्श और संक्रमण की रोकथाम के उपाय के संबंध में सीधे संवाद के लिए सभी जिलों के टेली मेडिसिन केन्द्रों में तीन शिफ्ट में कुशल चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य हेल्पलाइन-104 और जिलों के हेल्पलाइन नम्बर पर बात की जा सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT