इंदौर में ड्राय रन Mumtaz Khan
मध्य प्रदेश

इंदौर में ड्राय रन: कलेक्टर मनीष सिंह ने हितग्राही की तरह लगवाई वैक्सीन

इंदौर, मध्यप्रदेश : आज प्रदेश के इंदौर के चार अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन हुआ, इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने खुद पर भी करवाया ट्रायल।

Author : Priyanka Yadav, Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। नए साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) आने की उम्मीद भी बढ़ गई है, बता दें कि 2 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राय रन शुरू है, केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक पूरे देश में प्रदेश की राजधानियों में ड्राय रन किया जा रहा है, इसी के मद्देनजर हो रही व्यवस्थाओं को परखने के लिए इंदौर जिले में आज ड्राय रन हुआ, प्रदेश की राजधानी के बाद इंदौर में आज अलग-अलग चार अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन हुआ है।

आज इंदौर के 4 अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का हुआ ड्राय रन

बता दें आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन इंदौर जिले में चार स्थानों एम वाय अस्पताल, अपोलो अस्पताल, हुकमचंद पॉलीक्लिनिक और पाली क्लीनिक और हातोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्राय रन किया गया है, इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने हुकुम चंद पॉलिक्लिनिक का निरीक्षण किया, कलेक्टर ने हुकुमचंद पॉली क्लिनिक में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्राय रन की व्यवस्था में कलेक्टर ने कुछ बदलाव किए।

इंदौर में सौ से अधिक वैक्सीन सेंटर बनाने की कही बात :

इंदौर में ड्राय रन का निरीक्षण करने खुद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह भी हुकुमचंद पाली क्लिनिक पहुंचे, इस दौरान उन्हें कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, साथ ही खुद पूरी प्रक्रिया को पालन करते हुए खुद पर भी सांकेतिक तौर पर वैक्सीनेशन का ट्रायल करवाया और इंदौर में सौ से अधिक वैक्सीन सेंटर बनाने की बात कही है।

2 जनवरी को भोपाल के 3 केंद्रों में हुआ ड्राय रन

आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश में कोविड-19 की वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए राज्य में ड्राय रन की शुरुआत 2 जनवरी से हो गई है, 2 जनवरी को राजधानी भोपाल के 3 पॉइंट पर वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर मॉकड्रिल किया गया, जिसके लिए गोविंदपुरा डिस्पेंसरी, जेके अस्पताल कोलार और गांधीनगर हेल्थ सेंटर को चुना गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT