होशंगाबाद: सिवनी का रहने वाला एयर एशिया कर्मचारी कोरोना संदिग्ध Kavita Singh R athore -RE
मध्य प्रदेश

होशंगाबाद: सिवनी का रहने वाला एयर एशिया कर्मचारी कोरोना संदिग्ध

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले की सिवनी तहसील की उपनगरी बानापुरा से कोरोना संदिग्ध मरीज सामने आया है। मरीज के मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इसे जिला चिकित्सालय होशंगाबाद रैफर कर दिया गया है।

Author : Shashikant Sharma

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस (कोविड -19) को लेकर सरकार, हिंदुस्तान की मीडिया पूरा पुलिस प्रशासन सहित देश के सभी डॉक्टर तक देश की जनता को हर तरह से समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वह देशवासियों को समझाने में लगे हुए हैं कि, घर में रहे तब ही स्वस्थ रह सकेंगे। वह जनता को इसलिए समझने मे लगे है क्योंकि, कोरोना वायरस पॉजिटिव सहित संदिग्ध मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।

संदिग्ध मरीज का मामला आया सामने :

कोरोना ग्रसित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच ही एक अन्य कोरोना संदिग्ध मरीज सामने आया है। यह मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले की सिवनी तहसील की उपनगरी बानापुरा से सामने आया है। इस संदिग्ध मरीज के मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इसे जिला चिकित्सालय होशंगाबाद रैफर कर दिया गया है।

एयर एशिया का कर्मचारी :

आपको बता दें कि, उक्त संदिग्ध मरीज एयर एशिया एयरलाइन में कार्यरत था और मुम्बई से अपने घर बानापुरा आया था। उसे 23 मार्च से बुखार भी आ रहा था, जिसको स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच कर जिला चिकित्सालय होशंगाबाद भेजा है। जहा जांच की जाएगी।

कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट :

इस मामले के सामने आने के बाद होशंगाबाद जिले के लिए एक अन्य बड़ी खुशखबरी की बात है कि, बनखेड़ी से एक युवती को भी कुछ लक्षण पाए जाने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराकर सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था, जिसमें युवती की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उक्त युवती उस दिन पूर्वी मुंबई से अपने घर वापस बनखेड़ी आई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT