भोपाल। पूरी दुनिया बुरी तरह से कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुकी है। वहीं, भारत में भी कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ते नजर आ रहा है। भारत के कई राज्य कोरोना की चपेट में बहुत बड़े स्तर पर आए हैं। हालांकि, खुशी की बात यह है कि, सभी भारत में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। यानि जितने लोग कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं, उनमें से काफी ज्यादा लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घरों को भी लौट रहे हैं। वहीं, आज यानि शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी में शनिवार को कोरोना के 283 नए मामले सामने आए।
भोपाल में कोरोना की स्थिति :
भोपाल में कोरोना के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भोपाल में शनिवार को कोरोना के 200 से अधिक नए मामले सामने आये हैं। यदि सही आंकड़ा देखा जाए तो शनिवार की सुबह से रात तक में कोरोना से संक्रमित लोगों नए मामले 283 मिले। जबकि, कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 16743 थी। भोपाल में कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या अब तक 375 तक पहुंच चुकी है, हालांकि, भोपाल में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए 13949 मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं।
यहां से सामने आए कोरोना से संक्रमित मरीज :
बताते चलें, शनिवार को राजधानी में जो कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, वो पूरे भोपाल के अलग-अलग स्थानों से सामने आए हैं। इनमें कहां-कहां कितने कोरोना मरीज मिले हैं, उन जगहों के नाम निम्लिखित हैं।
स्थान के नाम सहित कुल मामले :
राजभवन से - 2 मामले
74 बंगलों से - 1 मामला
चार इमली से - 2 मामले
आयकर कॉलोनी गुलमोहर से - 1 मामला
रेलवे ऑफिसर कालोनी हबीबगंज से - 1मामला
लोकायुक्त कार्यालय से - 1 मामला
एसबीआई हेड ब्रांच से - 1 मामला
भोपाल एम्स (AIIMS) अस्पताल से - 1 मामला
GMC से - 1 मामला
आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज से - 1 मामला
जवाहरलाल नेहरू केंसर अस्पताल से - 3 मामले
स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल से - 1 मामला
हबीबगंज थाने से - 1 मामला
जहाँगीराबाद से - 3 मामले
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।