भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में कोरोना मामलों की अचानक वृद्धि ने कई नेताओं को अपनी चपेट में लिया है। इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक अब इस वायरस की चपेट में बीजेपी सांसद Pragya Singh Thakur भी आ गई है। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने खुद की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी ट्वीट कर दी है।
बता दें कि, मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्वयं ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा-
आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं। 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें। हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें।
एमपी के सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर से बहन Pragya Singh Thakur के शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
कोरोना संक्रमण ने अभी तक कई नेता और मंत्री को ले लिया अपने चपेट में
बताते चलें कि, फिर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं, कोरोना संक्रमण ने अभी तक कई नेता और मंत्री को अपने चपेट में ले लिया है। भोपाल की बात करें तो यहां पर विधायक रामेश्वर शर्मा , मंत्री विश्वास सारंग, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं की रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉजिटिव आ चुकी थी। जिसके बाद इलाज के दौरान सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वही अब भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। भोपाल सांसद ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।