भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना वायरस (corona virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, कोरोना मध्यप्रदेश के स्कूलों में पैर पसार रहा है। एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कई बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। शहर में संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि देखने को मिल रही है।
भोपाल में 27 बच्चे संक्रमित :
प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है, कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive) आई है।
प्रदेशभर में कई बच्चों को हो चुका है कोरोना
बता दें, प्रदेशभर में कई बच्चों को कोरोना हो चुका है। बच्चों की जान पर खतरा पास आ चुका है, जिससे बच्चे और अभिभावक डरे हुए हैं पर ऐसी स्थिति में भी स्कूल खुले हुए हैं, सबसे बुरी बात तो यह है कि इसके लिए प्राइवेट स्कूल संचालकों का राज्य सरकार पर दबाव की बात कही जा रही है।
मध्यप्रदेश में कोरोना के 2317 नए मामले
मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच आज 2317 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 8668 तक पहुंच गयी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बैठक बुलाई है।
मुख्यमंत्री आज दिन कोरोना की समीक्षा बैठक लेंगे, जिसमें मंत्री, सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के अलावा संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, प्रभारी अधिकारी सहित संबंधित जन जुड़ेंगे। सीएम चौहान इस बैठक के दौरान प्रदेश में हुयी ओलावृष्टि, बारिश की भी समीक्षा करेंगे और 12 जनवरी को युवा दिवस के दिन आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण कार्यक्रम रोजगार दिवस की तैयारी की जानकारी लेंगे और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।