मध्यप्रदेश। एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं, दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं तब भी मध्यप्रदेश में कोरोना का तांडव तेजी से जारी है, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब मध्यप्रदेश के इन जिलों के हाईकोर्ट 10 से 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे ।
कोरोना संक्रमण के कारण हाईकोर्ट में रहेगा अवकाश :
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने हाईकोर्ट में अवकाश घोषित किया गया है, बता दें कि चीफ जस्टिस के निर्देश पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी किया है, हाईकोर्ट में अब 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक अवकाश रहेगा, ये आदेश जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर हाईकोर्ट के लिए जारी किया गया है, 10 से 14 और 17, 18 अप्रैल को पहले से ही अवकाश है, अब 9 अप्रैल के बाद अब 19 अप्रैल को हाईकोर्ट खुलेगा।
हाईकोर्ट के कई कर्मचारी पाए जा चुके हैं कोरोना संक्रमित
बताते चलें कि प्रदेश के कई जिलों में रोजाना आने वाले खतरनाक संक्रमण के मामलों में तेजी का सिलसिला बरकरार है, जिससे हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, वही अब हाईकोर्ट के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, ऐसे में कोर्ट की गतिविधियों को चालू रखना खतरे से खाली नहीं था। 15 और 16 अप्रैल को हाईकोर्ट में जो गतिविधियां होनी थीं, वो अवकाश रहने की वजह 10 और 11 जून को सुचारू रूप से की जाएंगी।
प्रदेश में कोरोना वायरस भयानक रूप ले रहा है मध्यप्रदेश में 4324 नए कोरोना मरीज मिले हैं, मध्यप्रदेश में अब तक3 लाख 22 हज़ार 338 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई है, मध्यप्रदेश में अब तक 4113 मरीजों की मौत हो चुकी है, आज 2296 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 90 हजार 165 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, आज पूरे मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 060 है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।