भोपाल, मध्य प्रदेश। एक बार फिर कोरोना वायरस ने एमपी में आतंक मचा दिया है। बता दें कि, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, तब भी कोरोना का कहर जारी है। इस बीच खबर मिली है कि मध्य प्रदेश में पहली बार वैक्सीनेटेड स्टूडेंट भी संक्रमित पाए गए।
प्रदेश में वैक्सीनेटेड स्टूडेंट भी संक्रमित :
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में पहली बार टीका लगवाने के बाद भी दो स्टूडेंट्स (Students) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आए हैं। दोनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं। स्टूडेंट ने बताया कि किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है। वहीं, एक ने सर्दी-खांसी होने की बात कही। वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना की जांच कराई और पॉजिटिव आ गए।
बता दें, 11वीं में पढ़ रहे दोनों स्टूडेंट में से एक को अब तक कोई लक्षण नहीं आए हैं तो दूसरी छात्रा ने खांसी होने के बाद टेस्ट कराया था। वह भी अब ठीक है। पीड़ित छात्र पिछले दो महीने से शहर से बाहर तक नहीं गया न ही बाजार घूमने निकला। छात्रा जरूर टीका लगवाने के 6 दिन पहले ही बिहार से शादी से लौटी थी।
भोपाल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने बताया
वही भोपाल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने बताया कि वैक्सीन के शरीर में जाने के बाद एंटी बॉडी बनने में करीब चार सप्ताह का समय लगता है। हालांकि, वैक्सीन लगने के बाद भी कोई भी पॉजिटिव हो सकता है, लेकिन वैक्सीन से शरीर में एंटीबॉडी बनने के बाद गंभीर होने की संभावना कम हो जाती है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार फैलता जा रहा है, भोपाल में मिले नए मरीजों में कई बच्चे भी पॉजिटिव आए हैं। इनमें 6 महीने की बच्ची है। वहीं, कई डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनमें जीएमसी डीन अरविंद राय सहित दो डॉक्टर शामिल हैं। सबसे ज्यादा 180 मरीज कोलार में मिले हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।