Attack on Mirchi Baba: रेप के आरोप में जेल में बंद मिर्ची बाबा पर कैदियों ने मिलकर हमला कर दिया है। हमले में बाबा को हाथ और सिर पर चोंटे आई है। इस बात का खुलासा उनके वकील ने किया है। इस हादसे के बाद वकील ने भोपाल केंद्रीय जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।
दूसरी बैरक में कर दिया शिफ्ट :
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच टीवी का चैनल बदलने को लेकर विवाद हुआ था। घटना के बाद हमला करने वाले कैदी को दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब मिर्ची बाबा के वकील जेल में उससे मिलने गए। मिर्ची बाबा के वकील ने बताया कि घटना 23 मई की है। इसके बाद वकील ने जेल की सुरक्षा पर सवाल उठाया है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मांग भी की है। वकील को मिर्ची बाबा ने बताया था कि तीन-चार लोग आए और अचानक मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद जेल प्रशासन ने मिर्ची बाबा पर हमला करने वाले कैदियों को को दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिया है।
बाबा पर लगाया रेप का आरोप :
मिर्ची बाबा पर रायसेन की रहने वाली 28 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में रेप का केस दर्ज कराया है। बाबा को ग्वालियर के होटल से 8 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। तब से बाबा केन्द्रीय जेल भोपाल में बंद है। महिला का आरोप था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने इलाज के नाम पर महिला को नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया।
लोकसभा चुनाव के दौरान से चर्चा में :
हमेशा चर्चा में रहने वाले मिर्ची बाबा का नाम वैराग्यानंद गिरी महाराज है। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान वो तब चर्चा में आए थे, जब बाबा ने कांग्रेस सांसद उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए लाल मिर्ची का हवन किया था। हालांकि बाबा का ‘यज्ञ’ काम नहीं आया और दिग्विजय सिंह को बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा। कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।