Nagar Nigam Gwalior  Social media
मध्य प्रदेश

गारबेज शुल्क को लेकर एमआईसी व निगमायुक्त में तकरार,एमआईसी मे प्रस्ताव पारित, निगमायुक्त ने किया इंकार

Gwalior Nagar Nigam : बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित एमआईसी की बैठक में सिर्फ उक्त मुद्दे पर ही नहीं हर मुद्दे पर एमआईसी व निगमायुक्त में तीखी नोकझोंक हुई।

Anil Sharma

ग्वालियर। गारबेज शुल्क को कम करने की उम्मीद लगाए बैठे शहर के व्यपारियों को एक बार फिर झटका लगा है। शुक्रवार को आयोजित एमआईसी की बैठक में मेयर इन कांउसिल ने गारबेज शुल्क की संशोधित दरों के प्रस्तााव को पारित कर दिया, लेकिन निगमायुक्त किशोर कान्याल ने इसे शासन को भेजने से इंकार कर दिया,जिससे फिलहाल गारबेज शुल्क में रियायत मिलने का मामला एक बार फिर लटक गया है। बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

गौरतलब है कि गारबेज शुल्क को भोपाल इंदौर की भांति कम करने को लेकर शहर के व्यापारी कई बार जनप्रतिनिधियों एवं निगमायुक्त को ज्ञापन दे चुके हैं,लेकिन निगमायुक्त किशोर कान्याल ने यह कहकर प्रस्ताव को शासन को भेजने से इंकार कर दिया कि उक्त प्रस्ताव वो पहले ही शासन को भेज चुके हैं और इसे लेकर शासन का अब तक कोई मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे दोबारा इसे शासन को भेजने का कोई औचित्य नहीं हैं, वहीं एमआईसी के सदस्य इसे लेकर आगबबूला हो गए। उनका कहना था कि इस प्रस्ताव को अब नगर निगम परिषद में पारित कराया जाएगा। यहां बता देंं कि नगर निगम परिषद की सत्ता में काबिज कांग्रेस चुनाव में गारबेज शुल्क कम करने एवं जलकर शून्य करने की घोषणा कर चुकी है।

निगम की बैठक अनाधिकृत लोगों पर लगेगी रोक

बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित एमआईसी की बैठक में सिर्फ उक्त मुद्दे पर ही नहीं हर मुद्दे पर एमआईसी व निगमायुक्त में तीखी नोकझोंक हुई। एमआईसी सदस्यों ने कहा कि बालभवन अथवा निगम के किसी भी परिसर में अनाधिकृत व्यक्ति बैठक में शामिल न हों और नगर निगम के कार्यक्रमों को मुख्यअतिथि एवं कार्यक्रम की तिथि और समय मेयर की सहमति के बगैर न तय की जाएं। इस पर निगमायुक्त का कहना था कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति निगम की बैठकों में शामिल नहीं होगा, इसे लेकर वे आदेश जारी कर देंगे,लेकिन यह संभव नहीं है कि  निगम के कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एवं कार्यक्रम की तिथि और समय उनसे पूछकर निर्धारित किए जाएं। बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, सुरेश सिंह सोलंकी, सुनीता अरूणेश कुशवाह, आशा सुरेन्द्र चौहान, निगमायुक्त किशोर कन्याल, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजयराज, अपर आयुक्त  वित्त  रजनी शुक्ला सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

जियो साइंस म्यूजियम का टिकट 25 रुपए

जियो साइंस म्यूजियम (विक्टोरिया मार्केट) महाराज बाड़ा पर दर्शनार्थियों के लिए टिकट दर का निर्धारण करने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रस्ताव में चर्चा उपरांत संशोधन करते हुए वयस्क का टिकिट 25 रुपए एवं स्टूडेन्ट कंशेसन टिकिट 10 रुपए करने के साथ प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। 

चंबल व कोतवार से लाएंगे पानी

पेयजल व्यवस्था के लिए कच्चे पानी की आपूर्ति करने के चम्बल नदी (90 एम.एल.डी.) एवं कोतवार डेम ( 60 एम.एल.डी.) से कुल 150 एम.एल.डी. कच्चा पानी ग्वालियर में वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट तक लाने के लिये अमृत-2 के तहत अनुमोदित डी. पी. आर. धनराशि 376 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति एवं निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति के सम्बन्ध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। 

यह प्रस्ताव भी हुए पारित

  • हजीरा मानमंदिर टॉकीज के सामने स्थित जाट समाज कल्याण परिषद, गौसपुरा तलैया, हजीरा को लीज के नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई। 

  • कलेक्टर गाईडलाइन अनुसार सम्पत्तिकर की दरों का निर्धारण के सम्बन्ध में प्राप्त प्रस्ताव को चर्चा उपरांत स्वीकृत किया गया। 

  • रोपवे निर्माण को लेकर दामोदर इन्फ्रा प्रा.लि. बालाजी डवलपर्स द्वारा फूलबाग से ग्वालियर दुर्ग पर पहुंचने के लिए जननिजी भागीदारी योजनान्तर्गत से किए गए अनुबन्ध को निरस्त करने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रस्ताव को न्यायलयीन एवं विस्तृत जानकारी के साथ आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। 

  • विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों पर आउटसोर्स द्वारा सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत टेन्डर प्रक्रिया प्रारंभ करने और प्रक्रिया पूर्ण होने तक की स्वीकृति प्रदान की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT