मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं, दूसरी तरफ इस बीच मध्यप्रदेश में फेरबदल का दौर जारी है, मिली जानकारी के मुताबिक अब मध्यप्रदेश में फिर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया, राज्य सरकार ने सीहोर और अनूपपुर के कलेक्टर बदल दिए हैं।
एमपी में सीहोर व अनूपपुर कलेक्टर बदले :
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए सरकार जहां तमाम प्रयास कर रही है वहीं, मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उल्लेखनीय काम नहीं होने के कारण कलेक्टर इधर से उधर किये जा रहे हैं, इस बीच अब सीहोर और अनूपपुर कलेक्टर बदले, बता दें कि सीहोर की कमान चंद्र मोहन ठाकुर को मिली वही पर्यटन बोड में अपर प्रबंध संचालक सोनिया मीणा को अनूपपुर भेजा गया है।
अनूपपुर कलेक्टर को बनाया सीहोर का कलेक्टर :
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के कलेक्टर अजय गुप्ता को हटाकर मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है, अब यहां अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर को पदस्थ किया गया है।
सोनिया मीणा को बनाया अनूपपुर का कलेक्टर :
बताते चलें कि राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है, सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक पर्यटन विकास बोर्ड में अपर प्रबंध संचालक सोनिया मीणा को अनूपपुर का कलेक्टर बनाया गया है।
आपको बताते चलें कि इससे इससे पहले दमोह कलेक्टर को हटाया गया था, वहीं 8 मई को गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान का तबादला कर दिया था, बता दें कि हेेमंत चौहान को दमोह से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया था नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पढ़ें खबर- कलेक्टर के बाद एसपी हेमंत का ट्रांसफर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।