हाइलाइट्स-
अलीराजपुर जिले में दूषित खाना खाने से कई विद्यार्थी बीमार
आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
इस मामले की जानकारी मिलते ही अलीराजपुर कलेक्टर, एसडीएम अस्पताल पहुंचे
कलेक्टर ने शासकीय बालक छात्रावास की अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया
अलीराजपुर, मध्यप्रदेश। बारिश के मौसम के साथ बीमारियों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। इसी बीच प्रदेश के अलीराजपुर (Alirajpur) जिले से बड़ी खबर आई है कि शासकीय छात्रावास में दूषित खाना खाने से कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, जोबट के छोटी हिरापुर गांव के शासकीय बालक छात्रावास में दूषित खाना (Contaminated Food) खाने से करीब 22 स्कूली छात्रों को उल्टियां शुरू हो गई। देखते ही देखते छात्रों की हालत बिगड़ने लगी। बीमार होने के बाद छात्राओं को उल्टियां शुरू हुई जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में लेकर इलाज करवाया।
इस मामले की जानकारी मिलते ही अलीराजपुर के कलेक्टर, एसडीएम जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने छात्राओं को हालचाल जाना। वहीं कलेक्टर अभय ने शासकीय बालक छात्रावास की अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम को छात्रवास के भोजन की जांच के लिए भेजा।
आपको बताते चले कि, इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में फूड पॉइजनिंग के मामले बढ़ते जा रहे है। बीते दिनों ही मंदसौर में रोजा इफ्तार पार्टी के बाद करीब 100 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। जिसके बाद देर रात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब सभी की हालत ठीक बताई जा रही थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।