रात में बनाया कंटेनमेंट जोन, दोपहर बाद किया पैक Social Media
मध्य प्रदेश

जावरा: रात में बनाया कंटेनमेंट जोन, दोपहर बाद किया पैक

जावरा, मध्य प्रदेश: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में अब तक करीब 11 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं, ऐसे में रतलाम के एक कंटेनमेंट जोन से युवक परिजनों के साथ जावरा आया और शादी की अटेंड।

Author : राज एक्सप्रेस

जावरा, मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए शहर में अब तक करीब 28 पॉजिटिव केस आने के बाद करीब 11 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। शुक्रवार की रात में शहर के गीता भवन चौराहे के समीप स्थित काशीराम कॉलोनी की एक महिला पॉजिटिव आई, महिला के पॉजिटिव मिलने की रिपोर्ट आने के बाद महिला के पोते को कॉलोनी में घूमने से मना करने पर रहवासियों से विवाद हो गया। रात में बनाया कंटेनमेंट जोन अधूरा पड़ा रहा, जिसे दोपहर बाद पैक किया गया। जहां शनिवार को स्वास्थ विभाग के अमले ने पहुंचकर स्क्रीनिंग की। इधर शहर के कुछ कंटेनमेंट जोन से कई लोग बाहर निकलकर व्यापार कर रहे हैं, तो रतलाम के एक कंटेनमेंट जोन से एक युवक परिजनों के साथ निकलकर जावरा पहुंचा और एक शादी भी अटेंड कर ली, कंटेनमेंट जोन से बाहर घूम रहे लोगों की शिकायत रहवासियों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से की है। लेकिन इस और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

राजस्व और पुलिस दल का हुआ स्वास्थ परीक्षण :

कोरोना संंक्रमण के खिलाफ जारी जंग में तैनात राजस्व और पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों का स्वास्थ परीक्षण नगर के मॉडल स्कूल में किया गया। जहाँ एसडीएम राहुल नामदेव धोटे, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय, नायब तहसीलदार आनंद जायसवाल, संतोष रत्नावत, शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी, औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी जनकसिंह के साथ पटवारी पंकज राठौर, नवीन शर्मा, सतीश राठौर, अनामिका ओहरी, रसुबाला मीणा, इमरान खान आदि कर्मचारियों को त्रिकुट चूर्ण का काढ़ा पिलाया गया और स्क्रीनिंग कर स्वास्थ परीक्षण किया गया। तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय ने बताया कि राजस्व और पुलिस विभाग की स्क्रीनिंग रविवार को भी जारी रहेगी।

कन्टेनमेंट जोन में हुई स्क्रीनिंग :

शुक्रवार की रात में काशीराम कॉलोनी निवासी महिला के पॉजिटिव आने के बाद रात में क्षैत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। रात में केवल मुख्य मार्ग पर बेरिकेट्स लगाए गए थे, शनिवार को दोपहर में पूरे क्षैत्र को टेण्ट के पर्दो और कनातों से पैक किया गया। बीएमओ डॉ. पालड़िया ने बताया कि शनिवार को काशीराम कॉलोनी कंटेनमेंट क्षैत्र में स्वास्थ विभाग के शैलेन्द्र कुमार दवे, अनिल पटेल, दिनेश उपाध्याय आदि ने कंटेनमेंट क्षैत्र के 14 घरों के 69 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 2 मरीज बीपी, 1 शुगर तथा 1 को हड्डी बुखार और सर्दी खासी सें पीड़ित तथा 1 अन्य बिमारी से पीड़ित पाया गया। शनिवार को 3 मरीजों के जांच सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 2 पूर्व कंटेनमेंट क्षैत्र तथा 1 फिवर क्लिनिक से है। इस प्रकार शनिवार तक कुल 5 जांच रिपोर्ट पेंडिंग हैं।

काशीराम कॉलोनी में घूमने पर हुआ विवाद :

शुक्रवार की रात में कंटेनमेंट क्षैत्र बनाए गए कॉशीराम कॉलोनी में महिला के पॉजिटिव आने की सूचना मिलने के बाद महिला का पोता कॉलोनी में घूमकर मोबाईल पर बात कर रहा था, इस दौरान रहवासियों ने उसे अंदर जाने के लिए कहा लेकिन वह करीब दो से तीन बार बाहर निकला और घूमता फिरता रहा, जिस पर रहवासियों ने उसे टोका तो उसने रहवासियों के साथ विवाद करना प्रारंभ कर दिया।

कन्टेनमेंट जोन से बाहर घूम रहे लोग :

शहर में अब तक 11 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं, हालही में बनाए गए नवीन कंटेनमेंट जोन नीमचौक और नजर बाग के कुछ लोग बाहर घूमते हुए दिखाई दिए। इनमें से नजर बाग के करीब 3 लोग बाहर फल बेचते हुए देखे गए हैं। जिनकी शिकायत आसपास के रहवासियों ने स्थानीय कोविड सेंटर तथा प्रशासन से की है, लेकिन इन पर अभी तक कोई कार्र्रवाई नही हुई है। इधर रतलाम के एक कंटेनमेंट क्षैत्र से एक व्यक्ति परिजनों सहित जावरा पहुंचा और एक शादी भी अटेण्ड कर ली, जिसकी शिकायत सीएसपी विवेकसिंह चौैहान व प्रशासन से की गई। विवेकसिंह चौैहान ने बताया पुलिस को मौके पर पहुंचाया तब तक लगभग शादी संपन्न हो चुुकी थी, लोग निकल चुके थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT