Adivasi Swabhiman Yatra RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

कांग्रेस निकालेगी प्रदेश में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा: सीधी से होगी शुरुआत

Adivasi Swabhiman Yatra: इस यात्रा के समापन में पीसीसी कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शामिल होंगे। यात्रा का समापन 7 अगस्त को झाबुआ में होगा।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स:

  • आदिवासी कांग्रेस और युवा कांग्रेस प्रदेश भर के 17 जिलों की 36 विधानसभा क्षेत्रों में आदिवासी यात्रा निकालेगी।

  • कांग्रेस आदिवासी उत्पीड़न को लेकर यह यात्रा निकालेगी।

  • यात्रा के समापन में पीसीसी कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शामिल होंगे।

Adivasi Swabhiman Yatra: भोपाल। मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस और युवा कांग्रेस प्रदेश भर के 17 जिलों की 36 विधानसभा क्षेत्रों में आदिवासी यात्रा निकालेगी। इस यात्रा की शुरुआत सीधी से होगी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस आदिवासी उत्पीड़न को लेकर यह यात्रा निकालेगी। इस यात्रा की जानकारी आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टेकाम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। इस यात्रा के समापन में पीसीसी कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शामिल होंगे। यात्रा का समापन 7 अगस्त को झाबुआ में होगा।

आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रामू टेकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, 'इस यात्रा में तिरंगा झंडा और आदिवासी सम्मान का प्रतीक पीला झंडा भी होगा। वर्तमान सरकार आदिवासियों के संरक्षण और हिट में काम करने के बड़े दावे करती है। इस यात्रा में उन दावों की पोल खोलने का काम किया जाएगा।'

यात्रा में आदिवासियों से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे :

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने बताया कि, 'सीधी में आदिवासी समाज के व्यक्ति के साथ जिस तरीके की घटना भाजपा के नेता द्वारा की गई उसे लेकर पूरा आदिवासी समाज आक्रोशित है। सीधी ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज के साथ उत्पीड़न की घटनाएं सत्ता पर बैठे लोगों द्वारा की जा रही है। इन घटनाओं में जो पीड़ित हैं उनसे मिलने के लिए यह यात्रा की जा रही है। यात्रा में आदिवासियों से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे। इन मुद्दों को मध्यप्रदेश कांग्रेस के चुनावी वचन पत्र में शामिल किया जाएगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT