हाइलाइट्स :
भोपाल में आयोजित हुई पत्रकारवार्ता ।
राजीव चन्द्रशेखर ने लगाए कांग्रेस पर गारंटी पूरी न करने के आरोप।
राजीव चन्द्रशेखर ने अखिलेश यादव की कांग्रेस फ्रॉड है वाले बयान का किया समर्थन।
भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस की रणनीति है, राज्य में जाओ गारंटी दो और सरकार बनने पर स्टेट का उपयोग एक परिवार के लिए ATM की तरह करो। यह बात केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने पत्रकारवार्ता के दौरान कही है। राजीव चन्द्रशेखर ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक राज्य की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार और कमीशन के मुद्दे पर भी घेरा।
अखिलेश यादव ने कहा था कांग्रेस एक फ्रॉड है:
केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, कांग्रेस राज्य में गारंटी देकर सरकार बनाती है फिर स्टेट का उपयोग ATM की तरह करती है। अखिलेश यादव ने कहा था कांग्रेस एक फ्रॉड है, मैं उनकी बात से सहमत हूँ। कांग्रेस की स्ट्रैटेजी है हर स्टेट में जाकर गारंटी दे और चुनाव परिणाम के बाद कुछ और करें। कर्नाटक में चुनाव हुए, 5 गारंटी दी। उन गारंटी का आज क्या हाल है?
कमलनाथ अलग लेवल के कांग्रेसी हैं :
राजीव चन्द्रशेखर ने पत्रकारवार्ता में कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सट्टा ऐप के मालिक क्रिमिनल एलिमेंट से 400 करोड़ रुपए ले रहे हैं। यहाँ के दावेदार कमलनाथ जी अलग लेवल के कांग्रेसी हैं उनके कनेक्शन ग्लोबल है। कौन हेलीकॉप्टर खरीदता है किसको कितना कमीशन मिलता है। कांग्रेस की रणनीति बन गई है किसी भी तरह एक परिवार के लिए राज्य को ATM बनाया जाए। विकास नहीं हो रहा है लेकिन लूट जरूर हो रही है। कांग्रेस की फेक गारंटी को नकार दें। पीएम मोदी की जो गारंटी है वही देश-प्रदेश के लिए जरूरी है।
गारंटी के खेल खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस:
राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी गारंटी में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी लेकिन इसे बदलकर पिछले साल के बेरोजगार युवाओं को ही पैसे दिए गए। दूसरा गृह लक्ष्मी योजना की बात कांग्रेस ने कही थी, हर महीने 2 हजार रुपए हर महिला के खाते में डालने थे। चुनाव के बाद क्राइटेरिया बना दिया गया। फ्री बिजली की बात की गई लेकिन कर्नाटक में आज बिजली के दाम बढ़ गए हैं। किसानों को बिजली भी नहीं मिल रही है। 3 महीने में 50 किसानों ने आत्महत्या की है। सूखे के समय एक भी जिले में मंत्री नहीं गया। ये है गारंटी के खेल खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस। कर्नाटक में 4 महीने में एक कॉन्ट्रैक्ट के घर से करोड़ों रुपए निकले। गारंटी नहीं निभाई लेकिन कर्नाटक को एटीएम बना दिया। चुनाव के समय हमने कहा था अगर कांग्रेस आई तो ये एक परिवार का ATM बन कर रह जाएगा। ये बात आज सच साबित हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।