एमपी कांग्रेस ने शिवराज पर साधा निशाना Social Media
मध्य प्रदेश

शिवराज जी, कभी बीजेपी के भ्रष्टाचारियों से भी सवाल पूछ लो ! : कांग्रेस

मध्यप्रदेश: एक दूसरे से ऊपर उठने की होड़ में बयानबाजी चल रही है। इसी कड़ी में आज एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर एक बार फिर शिवराज पर निशाना साधा है।

Deeksha Nandini

मध्यप्रदेश। प्रदेश में चुनावो को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है, चुनावी जंग के पहले दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग के साथ-साथ आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने का दावा करना शुरू कर दिया है। वहीं कई मुद्दों को लेकर एक दूसरे से ऊपर उठने की होड़ में बयानबाजी चल रही है। इसी कड़ी में आज एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर एक बार फिर शिवराज पर निशाना साधा है।

विधानसभा चुनाव 2023 में दोनों पार्टियां अपनी सियासी चालों से एक दूसरे को पटखनी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। शिवराज सरकार भी कांग्रेस पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती, ऐसे में कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से सीएम शिवराज पर निशाना साधा हैं।

शिवराज की सरकार पर कांग्रेस का वार :

कांग्रेस ने आज बीजेपी का पूरा नाम बताते हुए शिवराज की सरकार को बीजेपी के भ्रष्टाचारियों से सवाल पूछने की हिदायत दी है। इसके साथ ही बीजेपी का नामकरण करते हुए बीजेपी के पूर्व पार्षद को भ्रष्टाचार के मामले मे दोषी पाए गए, इस पर कांग्रेस जमकर बीजेपी पर तंज कस रही है।कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा- बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार,— बीजेपी के पूर्व पार्षद को भ्रष्टाचार के मामले मे 3 साल की क़ैद। शिवराज जी, कभी बीजेपी के भ्रष्टाचारियों से भी सवाल पूछ लो ! B - भ्रष्ट, J - जुमलेबाज, P - पार्टी

बता दें इससे पहले भी मध्यप्रदेश कांग्रेस ने MP के कई मुद्दों को लेकर शिवराज सरकार को घेरे में लिया है। मध्यप्रदेश में चोरी, किसान को परेशान, गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी, एमपी में शराब की बिक्री, गायों की मौत के मामले को लेकर शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाए है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर -

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT