कांग्रेस का सीएम पर तंज Priyanka Yadav- RE
मध्य प्रदेश

पांव धोने की नौटंकी पूरी हो गई हो तो आदिवासियों की जान बचा लो, कांग्रेस का सीएम पर तंज

MP Politics: सीएम पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि, सीधी के बाद गुना में आदिवासी महिला ने आत्महत्या की, सीएम के राज में आदिवासियों का जिंदा रहना मुश्किल हो गया है।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी पर पेशाब करने के मामले में राजनीति गरमाई है वही ऐसे में अब सीधी के बाद गुना (Guna) जिले से आत्महत्या की खबर सामने आई है, इस मामले को लेकर फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा है।

कांग्रेस का सीएम पर तंज :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि, सीधी के बाद गुना में आदिवासी उत्पीड़न,धमकियों से परेशान आदिवासी महिला ने आत्महत्या की। शिवराज जी, पांव धोने की नौटंकी पूरी हो गई हो तो आदिवासियों की जान बचा लो, आपके राज में आदिवासियों का ज़िंदा रहना मुश्किल हो गया है।

हत्या, अपहरण, छेड़छाड़, बच्चियों-महिलाओं की गोली मारकर हत्याएं, अवैध ड्रग, मूत्र विसर्जन, आदिवासियों के साथ क्रूरता, उनके साथ गैंगरेप, बलात्कार आदि अपराधों की बाढ़!
केके मिश्रा
आदिवासी अत्याचार में मध्यप्रदेश बना नंबर वन- शिवराज जी, आपके 18 सालों का शासन आदिवासियों पर जुल्म और अत्याचार की अनंत दास्तान है। मध्यप्रदेश की पहचान आदिवासी अत्याचार से होने लगी है।
MP कांग्रेस

गुना में आदिवासी महिला ने की आत्महत्या:

मध्यप्रदेश के गुना में आदिवासी महिला को विवाह के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, आदिवासी महिला ने कई बार थाने पर शिकायत की लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिलने पर उसने यह कदम उठा लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को मृतिका स्वाती शर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला के परिजन ने आरोप लगाया है कि, ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद निचले समाज का कहकर उसे लगातार परेशान करते थे। महिला और उसके परिजन ने कई बार थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन जब थाने से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली तो स्वाति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के बयान के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT