हाइलाइट्स-
इंदौर में छात्रों ने स्कूल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ किया प्रदर्शन
इस मामले को लेकर आज कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा
कांग्रेस ने कहा- स्कूली बच्चों का CM के खिलाफ मोर्चा
कांग्रेस बोली- “बीजेपी हटाओ, मध्यप्रदेश बचाओ”
MP Politics: इन दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस की ओर से रोजाना ट्वीट वार का सिलसिला जारी है। आज फिर एमपी कांग्रेस (MP Congress) ने ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा और ये बात कही है!
कांग्रेस का सीएम शिवराज पर तंज :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि, स्कूली बच्चों का शिव’राज के खिलाफ मोर्चा- 15 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्टर के पास पहुँचे, स्कूलों में पढ़ाई नहीं और हॉस्टल में खराब खाने की शिकायत की “बीजेपी हटाओ, मध्यप्रदेश बचाओ”
बता दें, कल मौरोद ज्ञानोदय स्कूल के छात्रों ने स्कूल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। कई छात्र खंडवा नाके तक पैदल विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं। इस दौरान तीन छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इसमें से एक छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद कांग्रेस ने सीएम शिवराज को आड़े हाथ लिया और कहा-शिवराज जी, अब तो शर्म कर लो, छोटे-छोटे बच्चों को भी सड़कों पर उतरना पड़ रहा है..
जानें क्या है पूरा मामला-
बता दें, इस स्कूल में छात्र भोजन व्यवस्था, पढ़ाई और शिक्षकों के व्यवहार से नाराज हैं। इस वजह से सभी छात्र आंदोलन कर रहे हैं। वही कल स्कूल के छात्रावास का एक छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर घायल भी हुआ था। उसे प्राथमिक उपचार देने में स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही की। जिसके बाद नाराज छात्र सड़क पर उतरे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।