Mallikarjun Kharge Sewda Public Meeting  Raj Express
मध्य प्रदेश

सेवड़ा में बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे - सुबह से शाम तक इन्तजार कौन करे, भाजपा के वायदे पर अब ऐतबार कौन करे

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सेवड़ा विधानसभा में जनसभा को किया सम्बोधित।

  • कहा, भाजपा को वोट देकर पुरानी भूल भला बार-बार कौन करें।

  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की दी हुई गारंटी गिनाई।

Mallikarjun Kharge Sewda Public Meeting : मध्य प्रदेश।सुबह से शाम तक इन्तजार कौन करे, तम्हारे वायदे पर अब ऐतबार कौन करें। सजा किये की अभी तक भुगत रहे है हम, पुरानी भूल भला बार-बार कौन करें। यह शेर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को मध्यप्रदेश की सेवड़ा विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा है।

महंगाई पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

आज खजाने के मंत्री को अपना हुनर दिखाना है, चारा जो चुग रहे परिंदे उस पर टैक्स लगना है। महंगाई का असली मुद्दा दंगों में दब गया कहीं, नए पैतरे के बल पर आसन, ताज हथियाना है।

मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश के सेवड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारी सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ़ किया, 100 यूनिट बिजली बिल माफ़ किया, OBC रिजर्वेशन में 27 परसेंट बढ़ाया और कर्नाटक में हमने जो पैटर्न अपनाया उसी ढंग से हमने यहाँ भी काम करने का वायदा आपसे किया है। आखिरी में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की दी हुई गारंटी गिनाई।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, आज काफी महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज 'पंडित जवाहर लाल नेहरु' जी का जन्मदिन है। वह देश की आजादी के लिए लड़े और प्रथम प्रधानमंत्री बने। नेहरू जी मामूली व्यक्ति नहीं थे। देश-विदेश में उनका मान-सम्मान था। उन्होंने इस देश में लोकतंत्र की बुनियाद डाली। इस दिन को हम सभी को याद रखना है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT