कांग्रेस कार्यालय के बाहर कमलनाथ को बधाई देते लगे पोस्टर Raj Express
मध्य प्रदेश

सबके अपने - अपने दावे, कांग्रेस कुछ आगे, पार्टी कार्यालय के बाहर कमलनाथ को CM बनने की बधाई देते लगे पोस्टर

MP Assembly Election : प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बधाई देते पोस्टर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अब्बास हफीज द्वारा लगवाए गए हैं।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस के कई नेताओं ने किया 130 से 140 सीट जीतने का दावा।

  • राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं पोस्टर।

  • कमलनाथ के आवास पर नेताओं की बैठक भी बुलाई गई।

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले अलग - अलग लोगों द्वारा तरह - तरह के दावे किए जा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस द्वारा जीत का दावा भी किया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस सभी से एक कदम आगे नजर आई। शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बधाई देते पोस्टर लगाए गए। गौरतलब है की चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा कमलनाथ को बधाई देने और उन्हें मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चित्रित करने वाला एक पोस्टर लगाया गया है।

भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बधाई देते पोस्टर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रवाक्ता अब्बास हफीज द्वारा लगवाए गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के कई नेताओं ने 130 से 140 सीट जीतने का दावा भी किया है। पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, "कल पता चल जाएगा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं। हम 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, उससे कम नहीं...बीजेपी बिजनेस करती है, राजनीति नहीं।

मध्यप्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों पर 17 नवम्बर को मतदान हुआ था। मतगणना निर्धारित 3 दिसंबर को की जाएगी। इसे लेकर राज्य में व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं। राजनीतिक दलों की भी बैठकें जारी हैं। शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर नेताओं की बैठक भी बुलाई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT