हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कांग्रेस विधायक दल की बैठ में एक लाइन का प्रस्ताव पारित हुआ
एमपी में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करेंगे दिल्ली हाईकमान
MP Congress Meeting : विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक पहले कहा जा रहा था कि, बैठक में नेता प्रतिपक्ष का चयन हो सकता है लेकिन बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि नेता प्रतिपक्ष का नाम दिल्ली हाई कमान तय करेंगे।
बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित:
इस विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित हुआ है, चुरहट विधायक अजय सिंह ने कहा- बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष का फैसला दिल्ली हाईकमान करेगा।
बता दें, मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न। इस बैठक में प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं समस्त विधायकों ने भाग लिया। वही, इस बैठक में कमलनाथ शामिल नहीं हुए।
कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की रेस में सबसे आगे इन नेताओं के नाम :
बता दें, कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की रेस में उमंग सिंघार, बाला बच्चन, रामनिवास रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का नाम सबसे आगे है। राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो कांग्रेस इस बार नेता प्रतिपक्ष के लिए चौंकाने वाला नाम ला सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।