बुजुर्ग की हत्या पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

नीमच में बुजुर्ग की हत्या पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या का मामला गरमा गया है, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी, नीमच में बुजुर्ग की हत्या का मामला गरमा गया है, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है और कानून-व्यवस्था पर ये सवाल उठाए है।

कांग्रेस के इन नेताओं ने सरकार को घेरा-

मध्यप्रदेश में कहां है कानून-व्यवस्था : कमलनाथ

एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि सरकार का ध्यान सिर्फ इवेंट में है। आज कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा- ये मध्यप्रदेश में आख़िर हो क्या रहा है, सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, गुना, महू, मंडला की घटनाएं और अब प्रदेश के नीमच जिले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम भंवरलाल जैन बताया जा रहा है की पीट-पीटकर हत्या। सिवनी की तरह यहां भी आरोपी का जुड़ाव भाजपा से जुड़ा होना सामने आ रहा है… प्रदेश की कानून व्यवस्था आख़िर कहां है , कब तक लोगों को यूं ही मारा जाता रहेगा। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है, सरकार का ध्यान तो सिर्फ़ इवेंट में है।

नीमच में बुजुर्ग की हत्या पर दिग्विजय सिंह का बयान -

नीमच में बुजुर्ग की हत्या पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि, मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा के दिनेश कुशवाह के विरुध्द धारा 302 के अंतर्गत जुर्म कायम किया गया है, देखते हैं गिरफ़्तारी होती है या नहीं।

पीसी शर्मा ने भी किया ट्वीट :

नीमच में बुजुर्ग की हत्या पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (MLA PC Sharma) ने ट्वीट कर लिखा- नीमच में भाजपा नेता दिनेश कुशवाह द्वारा मुस्लिम समझ कर एक बुजुर्ग भंवर लाल जैन की हत्या कर दी, नफ़रत का जो बीज इन भाजपाइयों ने बोया है उसके जहरीले फल आने लगें हैं। ये भाजपाई सत्ता के नशे में इस प्रकार चूर हैं न तो इन्हें कानून का डर है और न ही पुलिस प्रशासन का। दोषी भाजपाई नेता की शीघ्र गिरफ्तारी कर उसे कानून सम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये जो एक नजीर बनें। बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति...

प्रधानमंत्री मोदी, आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज और उनके भड़काऊ नेताओं की मंडली ने प्रदेश में एक ऐसी आग लगाई है कि शांति के टापू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में बेगुनाह मासूम लोगों को मारा जा रहा है।
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा

इस मामले को लेकर नरेंद्र सलूजा का बयान-

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कहा कि, अब मध्यप्रदेश के नीमच ज़िले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति भँवरलाल जैन की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी मृत व्यक्ति से उसका आधार कार्ड माँगते रहे, नाम व धर्म पूछते रहे…सिवनी की तरह यहाँ भी आरोपी का जुड़ाव भाजपा से..सिवनी में तो आरोपियों के घर बुलडोज़र नही चला , क्या यहाँ चलेगा..?

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT