Congress Leaders Join BJP: कांग्रेस के सामने अब एक और बड़ी मुश्किल आ गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज कांग्रेस पार्टी के एक मोना सुस्तानी, बीजेपी से निष्काषित किये नेता प्रीतम लोधी और बसपा नेता उषा चौधरी ने बीजेपी का दामन धाम लिया हैं। जबकि कांग्रेस बसपा और बीजेपी से असंतुष्ट नेताओं को अपने खेमे में लाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन इस मामले में बीजेपी ने बाजी मार ली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी रविवार को तीन नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी का त्याग कर दिया हैं और खुद को बीजेपी पार्टी को समर्पित कर दिया हैं। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेता में मोना सुस्तानी, बीजेपी से निष्काषित किये नेता प्रीतम लोधी व बहुजन समाज पार्टी की नेता उषा चौधरी का नाम शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा, मध्यप्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ये तीनों नेताओं ने प्राथमिक सदस्यता ली।
गौरतलब है कि, प्रीतम लोधी की वापसी के कयास लम्बे समय से लगाए जा रहे थे बीते दिनों श्री लोधी की मुलाकात कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह से होने के बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई थी, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर अब विराम लग गया हैं। प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी हो हो गई हैं। बीजेपी संगठन और प्रीतम लोधी के बीच बात-चीत हुई हैं और अपनी-अपनी शर्ते दोनों ने आमने सामने रखकर समझोता किया हैं। प्रीतम लोधी ने बीजेपी को ही अपना संगठन बताकर भावनात्मक सन्देश आला नेताओं तक पंहुचा कर खुद को बीजेपी नेता के रूप में स्थापित करने में सफलता प्राप्त की हैं।
वहीँ मोना सुस्तानी के मामले में स्थानीय नेताओ ने संगठन के बड़े नेताओं तक मोना सुस्तानी की महत्वाकांक्षाओं को पहुंचने का काम किया, दोनों तरफ से चर्चा के बाद मोना सुस्तानी बीजेपी में आने को तैयार हुई और अब वह जल्द ही बीजेपी की प्राथमिक सदस्य होगी। उषा चौधरी रैगांव विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की नेता थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।