Govind Singh Statement Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता Govind Singh ने मुरैना सीट से चुनाव लड़ने से किया इंकार, कही ये बात...

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज कांग्रेस के एक और बड़े नेता का बयान सामने आया है, कांग्रेस नेता Govind Singh ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज कांग्रेस नेता गोविंद सिंह का सामने आया बड़ा बयान

  • चुनाव लड़ने से डॉ. गोविंद सिंह ने किया इंकार

  • गोविंद बोले- पहले मुरैना से चुनाव लड़ने का विचार था, लेकिन अब त्याग दिया

Govind Singh Statement: मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में कांग्रेस में संभावित दावेदार चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के एक और बड़े नेता का बयान सामने आया है, कांग्रेस नेता Govind Singh ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने बयान देते हुए कही ये बात

मिली जानकारी के अनुसार आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बयान देते हुए मुरैना सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। गोविंद सिंह ने कहा कि मेरी मुरैना से चुनाव लड़ने का विचार था पर अब त्याग दिया हूं।

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह आज पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले

बता दें कि, गोविन्द सिंह मुरैना से टिकट के दावेदार है। ऐसे में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह आज पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले, बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुए, इसके बाद कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि, नरोत्तम मिश्रा ने घर आने का बोला था तो मैं खुद मिलने चला गया। नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात को लेकर कहा कि हम लोग पुराने मित्र हैं मुलाकात चलती रहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT