कमलनाथ ने कहा- जनसैलाब बता रहा, अब परिवर्तन आ रहा  Raj Express
मध्य प्रदेश

महिदपुर में लोगों की उमड़ी भीड़, कमलनाथ ने कहा- जनसैलाब बता रहा, अब परिवर्तन आ रहा

Mahidpur Congress Jansabha: पीसीसी चीफ कमलनाथ मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर पहुंचे है। यहाँ विशाल जनसभा आयोजित की गई है, जिसमें लाखों की संख्या में लोग उपस्थित हुए है।

Deeksha Nandini

Mahidpur Congress Jansabha: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक गलियों में बयानबाजी के साथ दौरेबाजी का सिलसिला जारी है। इसी दौरेबाजी के चलते सोमवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर (Mahidpur) पहुंचे है। यहाँ विशाल जनसभा (Jansabha) आयोजित की गई है, जिसमें लाखों की संख्या में लोग उपस्थित हुए है।

कमलनाथ का महिदपुर जनसभा में सम्बोधन :

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने महिदपुर जनसभा में अपना सम्बोधन क्षिप्रा और महाकाल के जयकारे के साथ शुरु किया। उन्होंने कहा कि, आप लोगों ने बड़ी सख्याबं में आकर मुझे बल और शक्ति दी है इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मध्यप्रदेश में चौपट सरकार है। चौपट स्वस्थ्य और शिक्षा व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट रोजगार, चौपट भर्ती व्यवस्था। पैसे दो और भर्ती लो। महाकाल में इतना बड़ा घोटाला हुआ, पूरे देश में मध्यप्रदेश कलंकित हुआ। भारतीय जनता पार्टी चुप रही। जो धर्म के नाम पर राजनीती करते है उन्होंने धर्म ही अब भ्रष्टाचार का माध्यम बना लिया है। कांग्रेस की सरकार ने अपनी नीति और नैतिकता का परिचय दिया था।

आगे कमलनाथ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, इस सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। मजदूर परेशान है। युवा बेरोजगारी से परेशान है। किसान खाद-बीज न मिलने से परेशान है। व्यापारी वर्ग भी नई-नई नीतियों के कारण परेशान हो रहे हैं। हमारी चिंता यही है कि, मध्यप्रदेश को आखिर कैसे सुरक्षित रखा जा सके? धर्म के नाम पर जो राजनीति करते हैं, उन्होंने धर्म को भी भ्रष्टाचार का माध्यम बना लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT