Kamalnath vs Alok Sharma  RE - Bhopal
मध्य प्रदेश

MP Politics News : कांग्रेस ने प्रवक्ता आलोक शर्मा को थमाया नोटिस, कमलनाथ पर दिए थे गंभीर बयान

Kamalnath vs Alok Sharma : मध्यप्रदेश के पूर्व CM पर आपत्तिजनक बयानबाज़ी को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस थमा दिया है।

Author : Himanshu Singh

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस ने अपने ही राष्ट्रीय प्रवक्ता को दिया कारण बताओ नोटिस।

  • मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर अनर्गल टिप्पणियां करने पर दिया गया नोटिस।

  • नोटिस में स्पष्टीकरण देने के लिए दो दिन का समय दिया गया।

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ पर आपत्तिजनक और अमर्यादित बयानबाज़ी को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस थमा दिया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा की ओर से नोटिस जारी किया गया है। आलोक शर्मा के बयानों पर स्पष्टीकरण देने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।

नोटिस में क्या कहा गया ?

कांग्रेस प्रवक्ता को महासचिव संचार के निर्देशानुसार, प्राइम-टाइम समाचार बहसों में राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में कार्य करते हुए दिए गए आपके बयानों के संबंध में सूचित किया जा रहा है। आप जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी की ओर से आने वाले ये बयान न केवल अनधिकृत, निराधार और अपमानजनक हैं, बल्कि पार्टी और आपके वरिष्ठ सहयोगियों को कमजोर करने के प्रयास को भी दर्शाते हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य होने के नाते, आप जानते हैं कि पार्टी अनुशासन अत्यंत पवित्र है और इसके किसी भी उल्लंघन के गंभीर परिणाम होते हैं। इसलिए, आपको नोटिस दिया जाता है और अपने बयानों पर स्पष्टीकरण देने के लिए दो दिन का समय दिया जाता है। यदि स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ या असंतोषजनक है, तो आपके विरुद्ध उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी।

कमलनाथ पर दिया था विवादित बयान

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अलोक शर्मा ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कमलनाथ के पिछले 5 - 6 साल के कार्यकाल को देख कर लगता है कि वह खुद नहीं चाहते थे मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को अपने स्तर पर काम नहीं करने दिया गया। आगे उन्होंने कहा था कि उनके घर ईडी - सीबीआई भी नहीं पहुंचती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT