MP Congress Office RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

MP NEWS: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बनाई स्क्रीनिंग कमेटी

MP CONGRESS: मध्यप्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी में जितेन्द्र सिंह को अध्यक्ष के साथ ही सदस्य के तौर पर अजय कुमार लल्लू एवं सप्तागिरी उल्का को शामिल किया गया है।

Ashish Parashar

हाइलाइट्स :

  • नाथ, दिग्विजय, गोविन्द ,भूरिया व कमलेश्वर पटेल को भी कमेटी में मिला स्थान

  • कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को पत्र जारी कर जानकारी दी है।

  • विधानसभा चुनाव के लिए चार राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चार राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना की स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है मध्यप्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह को बनाया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है।

मध्यप्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी में जितेन्द्र सिंह को अध्यक्ष के साथ ही सदस्य के तौर पर अजय कुमार लल्लू एवं सप्तागिरी उल्का को शामिल किया गया है। कमेटी में पूर्व पदेन सदस्य के रुप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ,नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, मप्र के प्रभारी जेपी अग्रवाल,पूर्व मुख्यमत्री दिग्विजय सिंह, केम्पेनिंग कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री एंव विधायक कमलेश्वर पटेल के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सभी प्रभारी सचिव को शामिल किया गया है।

अवधेश नायक कांग्रेस में शामिल होंगे

भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और लंबे समय से संघ से जुड़े रहे अवधेश नायक अपने समर्थकों के साथ रविवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। नायक ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि रविवार दोपहर में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। अवधेश नायक को कांग्रेस में शामिल कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष डा. गोविन्द सिंह और दतिया महाराज व कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह काफी समय से सक्रिय है और अब सफलता मिलती दिख रही है। नायक आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर दतिया से चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह तो बाद में तय होगा, लेकिन इस संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता। नायक 2008 का विधानसभा चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की पार्टी से लड़ा था और बहुत कम वोटो से चुनाव हारे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT