BJP प्रत्याशी रीति पाठक के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत, आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप

Complaint In Election Commission Against BJP Candidate Reeti Pathak: कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए साक्ष्य के रूप में कुछ फोटो-वीडियो भी शेयर किये हैं और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • सीधी से भाजपा प्रत्याशी हैं रीति पाठक।

  • कांग्रेस ने लगाए घड़ी, कंबल एवं अन्य सामग्री बाँटने के आरोप।

  • रीति पाठक वर्तमान लोकसभा की सदस्य है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस ने सीधी से भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक पर अचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। अब सोमवार को निर्वाचन आयोग में कांग्रेस ने शिकायत दर्ज करवा दी है। कांग्रेस का कहना है कि, सीधी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी एवं सांसद रीति पाठक मतदाताओं को लुभाने के लिए घड़ी, कंबल एवं अन्य सामग्री बाँटने की कोशिश में थीं।

कांग्रेस का आरोप है कि, सीधी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक ने गांव झगरहा और गांव जोगीपुर में दीवाल घड़ी का स्टोर बना रखा है। इन घड़ियों को वाहन में लोड करके गांव सुकवारी, सेमरिया और नौगया में मतदाताओं को बाटी गई है। जो आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए साक्ष्य के रूप में कुछ फोटो-वीडियो भी शेयर किये हैं। कांग्रेस ने आयोग से रीति पाठक पर सख्त कार्रवाई करने का निवेदन करते हुए कहा है कि, उक्त सामग्री को जप्त किया जाए और गाँव सुकवारी, सेमरिया और नौगया में जांच दल भेजा जाए।

कांग्रेस का शिकायत पत्र

शिकायत से पहले कांग्रेस ने रीति पाठक पर आरोप लगते हुए एक वीडियो और कुछ फोटोज शेयर किये थे। इस वीडियो में एक कमरे में कुछ बंद डब्बे रखे हुए हैं। इन डब्बों के ऊपर एक घड़ी रखी थी जिस पर रीति पाठक के साथ नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज की फोटो लगी हुई है।

कांग्रेस ने इसी फोटो के आधार पर शिकायत की है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT