कांग्रेस ने सरकार को घेरा Social Media
मध्य प्रदेश

वल्लभ भवन में आग लगने की घटना पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- आग लगी है या लगवाई गई

भोपाल, मध्यप्रदेश। वल्लभ भवन में हुई आग लगने की घटना पर सियासत शुरू हो गई है, इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए लगाए गंभीर आरोप...

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) में भीषण आग

  • वल्लभ भवन में हुई आग लगने की घटना पर सियासत शुरू

  • वल्लभ भवन अग्निकांड पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) में आज अचानक आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई है, वल्लभ भवन में हुई आग लगने की घटना पर सियासत शुरू हो गई है, वल्लभ भवन अग्निकांड पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, "सतपुड़ा भवन के बाद के वल्लभ भवन में लगी आग, लोकसभा चुनाव से पहले हज़ारों करोड़ का घोटाला छिपा रही सरकार...CM जी, आग लगी है या लगवाई गई"

आग लगने की घटना पर गोविंद सिंह और जीतू पटवारी ने दिया ये बयान

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राज्य सचिवालय के मुख्यालय ‘वल्लभ भवन’ में आज आग लगने के बाद कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं के साथ वल्लभ भवन के सामने धरने पर बैठ गए। इस घटना पर गोविंद सिंह ने बयान देते हुए कहा कि जब-जब चुनाव आते है, आग लगवाई जाती है। इस पूरे मामले की जांच होकर दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए।

इधर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि लगातार ऐसे विभागों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर घोटालोंं के सर्वाधिक आरोप हैं। बार-बार आग लगती है, जांच भी होती है, पर कभी भी दोषियों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आती। ये सरकार द्वारा लगाई गई आग है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार की सच्चाई से अवगत कराने का काम करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रदेश की जनता को लूटने का भी आरोप लगाया।

राज्य सचिवालय के मुख्यालय वल्लभ भवन में आग

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अति सुरक्षित माने जाने वाले राज्य सचिवालय के मुख्यालय वल्लभ भवन में आज भीषण आग लगी, छह मंजिला इमारत के एक ब्लाक की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना प्रारंभिक तौर पर आयी है। सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस बीच इमारत के ऊपरी हिस्से से धुंए का गुबार उठता हुआ दिखायी दिया।

इस संबंध में फायर ब्रिगेड की सेवा मुहैया कराने वाले ‘‘डॉयल 100’’ से संपर्क किया गया, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी ने इस बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया। वल्लभ भवन कई एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी विशाल इमारत के अनेक ब्लॉक हैं। इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय, सचिवालय, मुख्य सचिव कार्यालय, मंत्री कार्यालय और सभी विभागों के प्रमुखों के कार्यालय स्थित हैं। कुछ समय पहले वल्लभ भवन के सामने ही स्थित एक अन्य प्रशासनिक भवन ‘‘सतपुड़ा भवन’’ में भी भीषण आग लग गयी थी। इस वजह से बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज, फर्नीचर आदि पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT