भोपाल, मध्यप्रदेश। एक और जहां मध्यप्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार लगातार अभियान चलाने की बात कह रही है, वहीं मध्य प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश के कई जिलों से महिला अपराध को लेकर कई चौका देने वाले आंकड़े सामने रहे हैं। इस मामले को लेकर फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भाजपा को घेरा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- 'शिवराज सरकार में महिलाएं असुरक्षित'।
एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट
एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- शिवराज सरकार में महिलाएँ असुरक्षित, भोपाल में महिला अपराध 59% बढ़े; शिवराज जी, कुछ तो शर्म कर लो..!आओ आवाज उठाएं, बीजेपी को सत्ता से हटाएं।
शिवराज ने बेटी बचाओ को बेची बेच आओ बनाया : कांग्रेस
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- शिवराज ने बेटी बचाओ को बेची बेच आओ बनाया। शिवराज जी, अख़बारों में रोज़ छपते अपने निकम्मे और नकारेपन के इन आँकड़ों को पढ़कर भी लज्जा नहीं आती “बेशरम सरकार, बेरहम सरकार”
प्रदेश में नहीं थम रहे अपराध :
बता दें कि, प्रदेश में कोरोना संकट के बीच भी अपराध नहीं थम रहे हैं। बीते दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भांजे ने मामी के दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया था उसने नया साल सेलिब्रेट करने के लिए मामी को अपने कमरे पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था जैसे ही मामी बहोश हुई भांजे ने दोस्त के साथ वारदात को अंजाम दिया था। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे कई मामले आ चुके हैं।
आपको बताते चलें कि एमपी में महिला सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त होने के लाख दावों के बाद भी हकीकत बेहद गंभीर है। मध्य प्रदेश में लगभग हर जिले में महिला थाना की स्थापना की जा चुकी है। ऊर्जा डेस्क के माध्यम से अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन हालात काबू में नहीं आ रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।