इंदौर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की हॉट सीट सांवेर में कांग्रेस प्रशासनिक व्यवस्थाओं से असंतुष्ट दिख रही है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू शुक्रवार सुबह नेहरू स्टेडियम में ईवीएम और स्ट्रांग रूम की व्यवस्था देखने पहुंचे। उन्होंने यहां प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में व्यवस्थाएं देखीं। यहां से लौटे गुड्डू ने स्ट्रांग रूम की व्यवस्था से असंतुष्टि जताई और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने पर भी संदेह जताया।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि वीवीपैट मशीन में कल कुछ दिक्कत आई थी। हम लगातार मतदाता सूची की मांग कर रहे हैं। गुरूवार से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन अब तक हमें विकलांग और 80 साल से ऊपर वाले मतदाताओं की सूची नहीं दी गई है। जहां मतदाता सूची ही उपलब्ध नहीं की गई, ऐसे में बदमाशी हो सकती है।
प्रशासन का कहना, सब ठीक ठाक है :
वहीं, प्रशासन का कहना है कि पूरी व्यवस्था करवाई गई है। ईवीएम की कमिशनिंग में दो प्रमुख कारक होते हैं। पहला रैंडमाइजेशन, जो कि ऑब्जर्वर, प्रत्याशियों, सभी दलों की मौजूदगी में करवाया गया है। इसकी पूरी सूची सभी प्रत्याशियों को दे दी गई है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है।
कांग्रेस का कहना, हमारी ओर से सत्यापन ही नहीं कराया गया :
सांवेर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर नेहरू स्टेडियम में हुई ईवीएम की कमिशनिंग (इसमें प्रत्याशियों के मतपत्र लगाए जाते हैं) प्रक्रिया पर कांग्रेस ने गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि प्रत्याशी के एजेंटों से प्रमाणिक कराए बिना ही इन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा था। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की ओर से वकील रश्मि बौरासी ने आरोप लगाए कि भाजपा प्रत्याशी के एजेंट से कागजों पर हस्ताक्षर कराए गए, वहीं कांग्रेस की ओर से सत्यापन नहीं कराया गया।
अधिकारी बोले, तकनीकी मुद्दा था :
विवाद के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। वहीं, ईवीएम प्रभारी व अपर कलेक्टर ने कहा कि कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस को जो आपत्ति थी, वह तकनीकी मुद्दा था। उसे दूर कर दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।