Congress Allegations Against Kailash Vijayvargiya RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

कांग्रेस का आरोप कैलाश विजयवर्गीय ने छुपाया नामांकन पत्र में रेप का मामला, रद्द करने की मांग

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • इंदौर- 1 से बीजेपी प्रत्याशी हैं कैलाश विजयवर्गीय।

  • आने वाले समय में बढ़ सकती है कैलाश विजयवर्गीय की मुश्किलें।

  • हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकती है कांग्रेस।

भोपाल। कांग्रेस ने भाजपा वरिष्ठ नेता कैलाश विजवर्गीय पर नामांकन पत्र में रेप का मामला छुपाने का आरोप लगाया है। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे मतदान करीब आ रहा है वैसे - वैसे सियासत गरमा रही है। कांग्रेस के आरोपों के बाद इंदौर- 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ गईं हैं, हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने नामांकन पत्र में चिन्हित किया है कि, दी गई जानकारियों के अतिरिक्त भी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर रहते हुए उनके विरुद्ध कोई शिकायत या जांच प्रचलित हो सकती है जिसकी उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई हो। कांग्रेस ने रेप का मामला छुपाने के लिए कैलाश विजयवर्गीय का नामांकन रद्द करने की मांग की है।

मामला पश्चिम बंगाल से जुड़ा है :

दरअसल, पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय के ऊपर बलात्कार और षड़यंत्र रचने सहित कई अन्य धाराओं में मामले दर्ज हुए थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरे मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने सुप्रीम कोर्ट में अपील भी दाखिल की थी। जिसकी जानकारी कैलाश विजयवर्गीय को होने के बावजूद भी उन्होंने शपथ पत्र में उल्लेख नहीं किया था। वहीं कांग्रेस का इस पुरे मामले को लेकर कहना है कि अगर चुनाव आयोग इस मामले में कार्रवाई नहीं करता तो हम हाईकोर्ट का दरवाजा खट-खटाएंगे। इस तरह आने वाले समय में भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT