कांग्रेस ने फिर बीजेपी को घेरा Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस ने फिर बीजेपी को घेरा, कहा- मध्यप्रदेश सरकार मंदिर तक सुरक्षित नहीं रख पाई"

मध्यप्रदेश: महाकाल मंदिर में पानी भरे जाने पर कांग्रेस ने भाजपा घेरा, कहा- सीएम,आपने बाबा महाकाल को भी नहीं छोड़ा।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • उज्जैन के महाकाल मंदिर के साथ कई मंदिर जलमग्न

  • महाकाल मंदिर में पानी भरे जाने पर कांग्रेस ने भाजपा घेरा

  • कांग्रेस बोली- सीएम,आपने बाबा महाकाल को भी नहीं छोड़ा

मध्यप्रदेश: प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से उज्जैन के महाकाल मंदिर में पानी भर गया है। महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम के परिसर में पानी भरने से दर्शनार्थियों को रोका गया है। ऐसे में फिर कांग्रेस महाकाल लोक को लेकर काफी मुखर है। कांग्रेस ने भाजपा को जमकर घेरते हुए कहा कि सरकार मंदिर तक सुरक्षित नहीं रख पाई है।

सीएम,आपने बाबा महाकाल को भी नहीं छोड़ा: कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- महाकाल मंदिर में घुसा बारिश का पानी,1100 करोड़ के काम में भ्रष्टाचार करने वाली सरकार मंदिर तक सुरक्षित नहीं रख पाई; सीएम,आपने बाबा महाकाल को भी नहीं छोड़ा, हर तरफ घोटाला है, मध्यप्रदेश निगल डाला है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा था कि, बाबा महाकाल के मंदिर के निर्माण के बाद शायद बारिश पहली बार आई है! पहले बारिश प्राकृतिक होती थी,अब भ्रष्टाचार की बारिश? समूचा मंदिर परिसर,गर्भगृह,नंदी हॉल में पानी घुसा! कोई भी सुनने वाला नहीं,सभी भ्रष्टाचारियों के साथ, भगवान से नहीं बचेंगे...

बता दें, शुक्रवार को एमपी में हुई तेज बारिश के बाद क्षिप्रा समेत अन्य सहायक नदियां उफान पर थीं। उज्जैन में तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। महाकालेश्वर मंदिर के कार्तिक और गणेश मंडपम तक बारिश का पानी पहुंच गया। वही, रामघाट के मंदिर और घाट पूरी तरह पानी में डूबे हैं। लगातार हो रही बारिश और आसपास आ रहे बारिश के पानी के कारण स्थिति ऐसी हो गई कि शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी थी।

बता दें, तेज बारिश से गिरी मूर्तियों के बाद महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही शिवराज सरकार महाकाल मंदिर को लेकर नए विवाद में घिर गई है। उज्जैन में मानसून की भारी बारिश से महाकाल मंदिर में पानी भरे जाने पर कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT