Independence Day 2022: हर साल की तरह इस साल भी भारत 15 अगस्त के दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए हर्ष और उल्लास का दिन है, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागती है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
स्वतंत्रता दिवस की मंगुभाई पटेल ने ट्वीट कर दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने देश और प्रदेशवासियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मंगुभाई पटेल ने देश, प्रदेश की प्रगति, नागरिकों की खुशहाली और उन्नति की मंगल कामनाएं की है। देश की आजादी के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले और प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया है।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा-
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस को, पर्व के उत्साह और उमंग के साथ मनाएं। स्वाधीनता के गौरव और आनंद का अनुभव करें। मंगुभाई पटेल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों की नींव पर आधुनिक भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति भक्ति और सेवा भावना के साथ किया गया छोटा बड़ा योगदान राष्ट्र निर्माण का आधार है। अपने कार्य और जिम्मेदारियों का समर्पण, प्रखरता, ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन, समृद्ध, समर्थ और सशक्त राष्ट्र के लिए बड़े बदलाव कर सकता है।
आशा व्यक्त की है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव का यह दिवस नागरिकों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करेगा।राज्यपाल मंगुभाई पटेल
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। ओर कहा- भारत की स्वतंत्रता के महान पर्व पर हम सभी राष्ट्र की प्रगति एवं उन्नति में योगदान के लिए मिलकर साथ कदम बढ़ाएं। इस अप्रतिम और ऐतिहासिक घड़ी के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले के महान सपूतों के चरणों में सादर नमन् करता हूं।
वीडी शर्मा ने स्वाधीनता दिवस की दी शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं। वीडी शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि तिरंगा हमारी शान है। इसे हर घर में फहराने का जो निर्णय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया है, वह एक अभूतपूर्व कदम है। 15 अगस्त को देश के 20 करोड़ घरों में एक साथ तिरंगा फहराया जाएगा, जो एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वाधीनता प्राप्त करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जीवन पर्यन्त संघर्ष किया और अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। आजाद देश के लिए स्वाधीनता संग्राम सेनानियों ने देश में राजनैतिक आजादी के साथ ही समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के जीवन में खुशहाली का सपना देखा था। हमें उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए आज के पुनीत अवसर पर संकल्प लेना चाहिए।
कमलनाथ ने दी बधाई :
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। आज हमारी आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है , हम 76 वे वर्ष में प्रवेश कर रहे है। जिन महापुरुषों के त्याग,संघर्ष व बलिदान से हमें यह गौरवशाली दिन देखने को मिला है , उनके श्रीचरणो में शत् शत् नमन। हमें यह भी याद रखना है कि आज़ादी के संघर्ष में किसने अपना त्याग, बलिदान व योगदान दिया है। देश की एकता-अखंडता के प्रति जागरूक रहकर हम देश-प्रदेश की ख़ुशहाली, उन्नति, प्रगति, समृद्धता में सहभागिता का संकल्प ले।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।