मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने और प्रदेश के गृहमंत्री ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को जन्मदिन के अवसर पर उनको शुभकामनाये देते हुए, इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ख़ुशी जाहिर की है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया था। आज इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।
शिवराज ने प्रकट किया आभार :
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के जन्मदिन पर सीएम शिवराज ने ट्वीट में शुभकामनाये देते हुए कहा -
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी केंद्रीय विदेश मंत्री के जन्मदिन पर शुभकामनाये देते हुए ट्वीट में कहा-
बता दें कि, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने रविवार को इंदौर में 17वे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन में "भारत को दुनिया से जोड़ने" के लिए भारत के युवाओं की सराहना की थी, जिसे मद्देनजर रखते हुए सीएम ने उनका आभार भी प्रेसित किया था।आज पीएम नरेंद्र मोदी जी भी इस कार्यक्रम में शामिल होगे, वहीँ इस कार्यक्रम का समापन भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेगी।
स्वामी अवधेशानंद ने दी शुभकामनाएं
स्वामी अवधेशानंद जी ने प्रवासी भारतीय दिवस पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा कि भारत से दूर रहकर भी भारतीय संस्कृति संस्कारों एवं जीवन मूल्यों को जीवित रखने वाले अप्रवासी भारतीयों की अभियक्ति उपलब्धियाँ एवं कठिनाइयों को साझा करने के उद्देश्य से मनाए जाने वाले प्रवासी भारतीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आभार प्रकट किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।