बजट पर सीएम का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

CM ने PM मोदी को बधाई देते हुए कहा- यह नए, समृद्ध, शक्तिशाली व विकसित भारत का बजट है

भोपाल, मध्यप्रदेश : बजट पर बयान देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण,युवाओं को रोजगार, गरीब, किसान के कल्याण तथा शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज देश का आम बजट पेश किया है जिसके बाद बजट पर अब कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। जहां विपक्ष के नेताओं ने इस बजट से निराशा जताई है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस बजट की तारीफ की है, अब केंद्र के आम बजट को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है।

बजट पर सीएम शिवराज का बयान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा- मैं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई देता हूं। यह नये और समृद्ध, शक्तिशाली व विकसित भारत का बजट है। अधोसंरचना विकास के लिए 35% से ज्यादा राशि बजट पर बढ़ाई गई है। इससे अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।

बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम ने कही ये बात-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- यह किसानों की आय दोगुना करने का बजट है। खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है। हाईटेक टेक्नोलॉजी का लाभ किसान को कैसे मिले, इसका मार्ग प्रशस्त किया गया है। प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया गया है। इससे लोगों के साथ धरती का भी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस बजट में नई शिक्षा नीति को जमीन पर लागू करने के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है। उन्होने कहा- मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात मिली है नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत केन और वेतवा को जोड़ने पर 44 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी हमारा बुंदेलखंड बदल जायेगा। यह किसानों की आय दुगना करने का बजट है खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ा है हाई टेक बना कर कैसे टेक्नोलॉजी का लाभ किसानों को मिले इसका मार्ग सशक्त किया गया है। प्राकृतिक खेती लोगों के स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाएगी, और स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा।

कोविड काल के बाद देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है, महिला सशक्तिकरण का युवाओं को रोजगार का गरीब और किसान के कल्याण का और एक शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT