भितरवार में कोरोना की पुष्टि होने से नगर में मचा हड़कंप social media
मध्य प्रदेश

भितरवार में कोरोना की पुष्टि होने से नगर में मचा हड़कंप

नगर में कोरोना की पुष्टि होने से दहशत का माहौल है, प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र को सील कराया है।

Author : राज एक्सप्रेस

राजएक्सप्रेस। नगर वार्ड क्रमांक 11 के मघैया मोहल्ले में रहने वाली 55 वर्षीय महिला के बुधवार को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद पूरे नगर में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के साथ ही तहसीलदार कुलदीप दुबे एवं नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पॉजिटिव महिला के घर से लेकर 100 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील करा दिया है। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद ग्वालियर से कोरोना एंबुलेंस भितरवार पहुंची और पॉजिटिव महिला को ले जाकर सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तहसीलदार के निर्देशन में पॉजिटिव पाई गई महिला के परिवार के एक दर्जन सदस्यों को होम क्वारंटाइन कराया। जिनकी पांच दिन सैपलिंग कराई जाएगी।

उल्लेखीनय है कि भितरवार के वार्ड 11 के मघैया मोहल्ले में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला नगर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस है। हालांकि बीते दिनों चक गोहिंदा गांव में कोरोना पॉजिटिव केस निकला था। जिसकी मंगलवार को आई जांच मेें नेगेटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली थी। परंतु बुधवार को नगर में महिला के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने से फिर से हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला की किडनी में इंफेक्शन है। जिसका ग्वालियर स्थित कल्याण हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। लगभग 15 दिन पहले महिला की तबियत खराब हो गई थी और वह कल्याण हॉस्पिटल में इलाज कराने गई थी और वापस लौट आई थी। 25 मई को उक्त महिला की दोबारा तबियत खराब हो गई थी। पीड़ित महिला के पति ने पास में रहने वाले राहुल खटीक की कार से पत्नी को इलाज के लिए कल्याण हॉस्पिटल भिजवाया और वह अपनी बाइक से ग्वालियर पहुंचा था। महिला तीन.चार घंटे अस्पताल में भर्ती रही थी। इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर द्वारा महिला का कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपलिंग कराई गई थी। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में उक्त महिला को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है।

मैन तिराहा से मघैया मोहल्ले तक कराया सील

महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की सूचना के बाद तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने तत्काल मघैया मोहल्ले में पहुंचकर पीड़िता के घर से 100 मीटर के दायरे के क्षेत्र के कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया और एसडीओपी शैलेन्द्र सिंह जादौन ने पूरे क्षेत्र को सील कराने के लिए निर्देशित किया। एसडीओपी ने मघैया मोहल्ले तथा आसपास की चार गलियां और पूरी तरह सील कराया और क्षेत्र में मुनादी कराई कि कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट एरिया में प्रवेश न करें। अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह कंटेनमेंट एरिया में प्रवेश करता है तो उसे भी क्वारंटाइन करा दिया जाएगा।

कंटेनमेंट एरिया में कराया सेनेटाइज छिड़काव

महिला के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के साथ ही तहसीलदार के निर्देशन में सेनेटाइज छिड़काव कराया गया। जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। तहसीलदार के निर्देशन में नगर परिषद सीएमओ सतीश कुमार दुबे ने कर्मचारियों के साथ कंटेनमेंट एरिया में पहुंचकर सेनेटाइज छिड़काव कराया। इस दौरान सफाई निरीक्षक केशव सिंह तथा स्वच्छता प्रभारी कमलेश कुशवाह भी मौजूद रहे।

बेटे-बहू व नातियों को कराया होम क्वारंटाइन

महिला के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद ग्वालियर से पहुंची कोरोना एंबुलेंस के माध्यम से पॉजिटिव पाई गई महिला को ग्वालियर भिजवाया गया। बताया जाता है पॉजिटिव महिला के तीने बेटे, तीन बहू और 1 से 15 साल तक के 5 नाती नातिन है। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी पांच दिन के होम क्वारंटाइन करा दिया है। पांच दिन बाद सभी की सैंपलिंग कराई जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT