मध्यप्रदेश के पूर्व विधायकों का सम्मेलन कार्यक्रम Social Media
मध्य प्रदेश

MP के पूर्व विधायकों का सम्मेलन कार्यक्रम, विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश विधानसभा में पूर्व विधायकों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष, विजेंद्र भाई और मण्डल के सभी अध्यक्ष गण को सादर नमन किया।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज (गुरुवार) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश विधानसभा के सभागार में पूर्व विधायकों का एक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य पार्टियों के पूर्व विधायक, पांचवीं विधानसभा के सदस्य भारती, सुधा जैन, मधुकर भी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बात :

इस सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष और विजेंद्र भाई और मण्डल के सभी अध्यक्ष गण को सादर नमन किया, मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज कहा कि सदन के पूर्व सदस्यों के मान सम्मान और उनकी गरिमा का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। उन्होंने विधायकों के हित में अनेक घोषणाएं कीं और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी यथासंभव सभी समस्याओं के निराकरण का प्रयास भी किया जाएगा।

गौतम ने कहा कि पूर्व विधायक जब किसी कारणवश भोपाल आते हैं, तो उन्हें ठहरने संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके निराकरण के लिए निर्णय लिया गया है कि विधायक विश्रामगृह के पच्चीस कक्ष सिर्फ पूर्व विधायकों के लिए ही आरक्षित रखे जाएंगे। इनमें से बीस पुरुषों के लिए और पांच पूर्व महिला सदस्यों के लिए आरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही आवास संबंधी व्यवस्थाओं में और सुधार लाया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि पूर्व विधायक अभी भी समाज का नेतृत्व करते हैं और उनकी एक प्रतिष्ठा भी है। इसलिए उनके गौरव और सम्मान की रक्षा के प्रयास वे स्वयं करेंगे। इसके लिए अनेक प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसके तहत पूर्व विधायकों को रेलवे में आरक्षण संबंधी सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी।

इस तरह का सम्मेलन आगे भी आयोजित करने के प्रयास होंगे और पूर्व सदस्यों के सभी समस्याओं का निराकरण करते हुए उनके सम्मान की रक्षा की जाएगी।
विस अध्‍यक्ष गिरीश गौतम

पूर्व विधायक जसवंत सिंह ने कही ये बात :

वही पूर्व विधायक जसवंत सिंह ने कहा कैबिनेट और राज्यमंत्री की तरह नहीं तो संसदीय सचिव जैसी सुविधाएं तो दें। ताकि आप हम विधायक का स्टेटस मैंटेन कर सकें। उन्होने कहा, विधानसभा के इतिहास में पहली बार उल्टी गंगा बही, जब पूर्व सदस्यों का सम्मान हो रहा है, पूर्व विधायक को कई वर्षों में अपना दुख सुनाने का अवसर मिलता है। हमारी तकलीफें सुनने वाला कोई नहीं, अध्यक्ष जी ने आज हमे सुनने के लिए बुलाया हम उनके आभारी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT