कम्प्यूटर बाबा ने पीसीबी में रोपे पौधे Social Media
मध्य प्रदेश

अवैध रेत खनन और पर्यावरण संरक्षण पर बोले कम्प्यूटर बाबा, रोपे पौधे

शहडोल, मध्यप्रदेश : प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त और अध्यक्ष नर्मदा, क्षिप्रा व मंदाकिनी नदी न्यास कम्प्यूटर बाबा गुरूवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।

Author : Afsar Khan

राज एक्सप्रेस। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त और अध्यक्ष नर्मदा, क्षिप्रा व मंदाकिनी नदी न्यास कम्प्यूटर बाबा गुरूवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे जहां पर वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उनके विभाग के द्वारा चलाई जा रही नदियों के संरक्षण से जुड़ी जानकारियों से भी वह रूबरू हुए, इस दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, एसडीएम सोहागपुर, क्षेत्रीय अधिकारी सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही स्वयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

नदियों में अवैध रेत उत्खनन पर चिंचित

इस दौरान कम्प्यूटर बाबा नदियों में हो रहे अवैध रेत के बेइंतिहाशा उत्खन्न पर चिंचित भी नजर आये, उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन और पीसीबी से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये, वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही एक ऐसा मसौदा प्रदेश सरकार कर रही है, जिसकी जिम्मेदारी उनके विभाग के पास है, जिससे नदियों का संरक्षण होगा और अवैध उत्खनन के कारोबार पर पूर्णत: विराम लगेगा।

पर्यावरण संरक्षण सभी की जिम्मेदारी

आयोजन के दौरान कम्प्यूटर बाबा ने सभी नागरिकों से आह़्वान किया कि सभी नागरिकों को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए, यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आज के समय में अन्यंत जरूरी है। यदि अभी से इस पर ध्यान नही दिया गया तो आने वाले समय में दुनिया और देश के विभिन्न हिस्सों की तरह ही प्रदेशवासियों को भी आक्सीजन सिलेण्डर लेकर घूमना पड़ेगा।

फलदार पौधों का किया रोपण

बोर्ड के कार्यालय में आयोजित वृहद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपित किये जिनमें नीम, आंवला, रातरानी, गुडहल सहित अन्य प्रजातियों के पौधे शामिल थे। इस आयोजन में रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट के विजित झा, डॉ वीरेंद्र दुबे, स्वयंसेवी संस्था नीलम वेलफेयर सोसायटी और जैनब फांउडेशन का भी सहयोग रहा।

स्वच्छता की मिशाल

पीसीबी दफ्तर पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि, बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय परिसर पर्यावरण एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रख रहा है, स्वच्छ भारत अभियान सहित प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के हितों में चलाये जा रहे कार्यो की प्रदेश भर के कार्यालयों में अपनी एक अलग पहचान बनाती जा रही है, उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साह वर्धन करते हुए भविष्य में पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम करने की शुभकामनाएं भी दी।

कंपोस्ट प्लांट की स्थापना

प्रवास पर पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने पीसीबी के कार्यालय में गुरूवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय परिसर में तैयार किये गये वार्मिंग कंपोस्ट प्लांट का उद्घाटन किया। इसमें खास बात यह है कि उद्यान क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले कचरे का जैविक उत्पाद के द्वारा उपचार कर रासायनिक खाद का निर्माण किया जायेगा। जिसका उपयोग स्वयं के उद्यान क्षेत्र हेतु खाद के रूप में किया जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT